पेश है 2024 की सुपर स्पोर्ट बाइक BMW S1000RR, लक्जरी फीचर्स और खतरनाक लुक

Harsh
By
On:
Follow Us

BMW S1000RR: बीएमडब्ल्यू कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा भारतीय बाजार में सबसे लग्जरी और फेमस ब्रांड बीएमडब्ल्यू अपनी लग्जरी गाड़ियों और बाइक्स के लिए जानी जाती है। बीएमडब्ल्यू का नाम सुनते ही खतरनाक कीमत वाली गाड़ियों का ख्याल आ जाता है। बीएमडब्ल्यू लग्जरी ब्रांड ने हाल ही में अपनी एक जबरदस्त रेसिंग बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है इस बाइक का नाम BMW S1000RR मॉडल है। इस बाइक में बेहद लग्जरी फीचर्स और हाई लेवल डिजाइन को शामिल किया गया है यह बाइक रेसिंग और ट्रैक राइडर्स के लिए खास तौर पर बनाई गई है जो लोग रेसिंग और ट्रैकिंग करने में इंटरेस्टेड है उन लोगों के लिए है यह बाइक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

BMW S1000RR Bike

फेमस और लग्जरी ब्रांड बीएमडब्ल्यू ने अपनी एक लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक BMW S1000RR को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक में नई एलइडी लाइट्स के साथ रियर टेल लाइट इंडिकेटर दिए जा रहे हैं इसके अलावा इस बाइक के हेंडलबार को भी पहले से ज्यादा चौड़ा किया गया है। बीएमडब्ल्यू की बेहतरीन बाइक में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी को 17.5 लाइटर से घटकर 16.5 लीटर कर दिया गया है। आइए इस लग्जरी रेसिंग और ट्रैकिंग राइडर बाइक के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

BMW S1000RR
BMW S1000RR

BMW S1000RR Price in India

BMW S1000RR बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत काफी दमदार है। इस बाइक को तीन मॉडल में पेश किया गया है जिसमें टॉप मॉडल की कीमत 18.50 लाख रुपए, प्रो मॉडल की कीमत 20.95 लाख और प्रो और सपोर्ट मॉडल की कीमत 22.95 लाख रखी गई है।

BMW S1000RR Features

बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी BMW S1000RR बाइक में खतरनाक पावर वाला 999 सीसी इंजन दिया जा रहा है या इंजन इस अन्य बाइक की तुलना में पावरफुल बना देगा बनता है। इस बाइक में फ्रंट साइड पर ड्यूल डिस्क ब्रेक और बैक साइड में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जो इस बाइक की राइडिंग को और भी ज्यादा बेस्ट बना देता है।

डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को पहले से भी ज्यादा स्लिम और नैरो रखा गया है इसकी सीट 884 मिलीमीटर है जो ड्राइवर को अपने पैर जमीन पर रखने में थोड़ी परेशानी देगा इस बाइक के फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियल में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया जा रहा है इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले जो ड्राइवर को अलग-अलग मोड शो करेगा, आप इसे ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

BMW S1000RR Engine

बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक BMW S1000RR में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 999 सीसी इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है यह इंजन 13,500 आरपीएम के साथ 207 हॉर्सपावर और 11,000 आरपीएम के साथ 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया जा रहा है साथ ही shift cam तकनीक का इस्तेमाल भी इस बाइक में किया गया है। यह बाइक इस जबरदस्त इंजन के साथ 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है साथ ही 3 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है।

BMW S1000RR
BMW S1000RR

इस BMW S1000RR बाइक के मॉडल में ब्रेम्बो ब्रेक की जगह हे ब्रेक को शामिल किया गया है और यह बाइक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल से भी चल सकती है। आप अपने क्लच के मूवमेंट को बदल सकते हैं इसमें एबीएस और और डीटीसी दोनों फीचर्स मिल रहे हैं। इस बाइक में राइडर को चार राईडिंग मोड दिए जा रहे हैं जिसमें रोड, रेन, डायनेमिक और रेस मोड्स शामिल है इसमें एक अलग प्रो मोड भी शामिल किया गया है जो सिर्फ M पैकेज वर्जन में मिलेगा।

कंकलूजन

बीएमडब्ल्यू की इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक BMW S1000RR में बेहतरीन अपडेट देखने को मिल रहे हैं इसमें काफी सारे लग्जरी फीचर्स स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो इस बाइक को अन्य बाइक से बेस्ट बना देता है। आप इस बाइक को आसानी से एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]