Kia Carnival 4th Gen: भारतीय बाजार में बहुत सी बड़ी-बड़ी और फेमस कार निर्माता कम्पनियां साल 2024 में अपने व्यापार का विस्तार करने अपने बेहतरीन और दमदार अपडेशन वाले मॉडल को पेश करने कि तैयारी में लगी हुई है और अब इन कम्पनियां में Kia मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स बहुत ही जल्द अपने KIA CARNIVAL के 4th जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस 4th जेन मॉडल को किआ ने 2023 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था और अब यह मॉडल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही इस दमदार कार को कई बार स्पॉट किया जा चुका है जिससे इस कार के मॉडल, लुक और डिजाईन के बारे में खबरें सामने आई है।
Kia Carnival 4th Gen
Kia Carnival के 4th Gen मॉडल के टेस्ट म्युल से सामने आया है कि इस कार का बैक प्रोफाइल किआ कि फ्लैगशिप EV 9 मॉडल से प्रभावित है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कम्पनी किआ मोटर्स इन दिनों भारतीय बाजार में अपनी Kia Carnival के 4th Gen को लॉन्चिंग के लिए तैयार कर रही है इस बात की खबर तक लीक हुई जब इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया था। और अब फिर से इस अपकमिंग कार के टेस्ट म्युल सामने आया है जिसमे इस कार के मॉडल और डिजाईन के बारे में खबरें सामने आई है।
आपको बता दें कि किआ मोटर्स अपने किआ सॉनेट मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च करने के लिए भी तैयार कर रही है हो जल्द ही भारतीय बजार में लॉन्च कर दी जाएगी। इससे पहले भी किआ मोटर्स ने अपने सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है और अब खबरें आ रही है कि किआ मोटर्स अपने Kia Carnival के चौथे संस्करण पर काम कर रही है और इस कार का डिजाईन EV 9 मॉडल से प्रेरित है।
Kia Carnival 4th Gen Design
आपको बता दें कि प्री फेसलिफ्ट 4th जेन मॉडल को पिछले साल ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था और अब कुछ लीक खबरों के अनुसार पता चला है कि इस मॉडल 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही पता चला है कि इस कार का डिजाईन suv की तरह हो सकता है इसके टेस्ट म्युल से पता चला है कि इस कार का बैक प्रोफाइल किआ की फ्लैगशिप EV 9 से प्रेरित होगा। इस कार में LED सिग्नेचर फ्रंट हेडलैंप और वर्टिकल हेडलाइट मिल सकती है।
अपकमिंग मॉडल के फीचर्स
आपको बता दें कि इस अपकमिंग कार को प्रीमियम इंटीरियर के साथ डिजाईन किया जायेगा, इसमें 10.2 इंच की फ्लैट डिस्प्ले, मल्टीजॉन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल IRVM ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 197 bhp पावर के साथ 440 nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस कार का इंजन बेहद दमदार और खास हो सकता है। हालाँकि ये सिर्फ लीक खबरें है अभी तक किआ मोटर्स ने इस कार के लिए कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की गई है।
कन्क्लूजन
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए एक से बढ़कर एक दमदार मॉडल्स मार्किट में उतार रही है जिसमे किआ सेल्टोस, किआ सॉनेट फेसलिफ्ट वर्जन और अब Kia Carnival 4th Gen मॉडल को पेश करने जा रही है। किआ मोटर्स के सभी मॉडल्स को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। और आगे भी उम्मीद की जा रही है कि किआ मोटर्स के ये अपकमिंग मॉडल को बहुत ही मार्किट में पेश किया जायेगा जो लॉन्च होते ही ग्राहकों का दिल जीत लेगा।
यह भी पढ़ें :-
- कम कीमत और नए फीचर्स के साथ Hero मोटर्स ने लॉन्च की अपनी लग्जरी 125CC Xtreme 125R बाइक
- 2024 में नए अवतार में आने वाली है Bajaj Pulsar N160, जानकारी हुई लीक
- Hero जल्द ही पेश करेगी अपनी दमदार Hero Maverick 440 Bike, फीचर्स और इंजन देखकर उड़ जायेंगे होश
- क्या यह नई Hyundai Inster इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच EV को पछाड़ पाएगी?
- भारतीय बाजार में चमक रही नई Maruti Suzuki Fronx,बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ