Kia K4 Sedan: Kia ने पेश की K4 सेडान, जानें कैसा है लुक और क्‍या हैं खूबियां

Avatar
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Kia K4 Sedan: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Kia अपने ग्राहकों के लिए तगड़ी से तगड़ी गाडियां लांच कर रही है। जो की मार्केट में आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ तबाही मचा रहीं हैं। मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए धाकड़ फीचर्स के साथ अपनी Kia K4 sedan कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Kia K4 Sedan

Kia K4 Sedan

Kia की इस K4 sedan Car में आने वाली डिजाइन ग्राहकों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रही है। और साथ ही Kia K4 sedan में कंपनी ने काफि बेहतरीन माइलेज भी दिया है। चलिए जानते हैं कि Kia K4 sedan Car में कंपनी ने कौन-कौन से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Kia K4 Sedan की डिज़ाइन

Kia K4 सेडान कार के डिजाइन को भविष्‍य की कारों की तरह डिजाइन किया गया है। जिस तरह से कंपनी की EV5, EV9 जैसी कारों को डिजाइन किया गया है। नई जेनरेशन वाली K4 Sedan Car में कंपनी ने एल शेप वर्टिकल एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी हैं। डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, सी पिलर पर रियर डोर हैंडल को इसमें दिया गया है। फ्रंट में एलईडी सिग्नेचर मिलता है। वहीं इसका बैक लुक आपको Carnival फेसलिफ्ट मॉडल की याद दिला सकता है। टीज़र में कार के इंटीरियर को नहीं दिखाया गया है।

Kia K4 Sedan
Kia K4 Sedan

Kia K4 Sedan का पावरफुल इंजन

Kia K4 सेडान के इंजन और परफॉर्मेंस की बात करे तो कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। थोड़े इंतजार के बाद कंपनी आने वाले समय में खुलासा कर सकती है। लेकिन Kia कंपनी की दूसरी कारों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि K4 में भी दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगा। यह भारतीय मार्केट में जल्द ही पेश होने वाली है।

Kia K4 Sedan में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Kia K4 Sedan Car में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें कंपनी की तरफ से स्लेट ग्रीन थीम के साथ ही कई और कलर ऑप्शंस जैसे कि कैन्यन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक और मीडियम ग्रे मिलने का दावा किया जा रहा है। साथ ही कार में ड्राइवर साइड और पैसेंजर साइड के दरवाजों में अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा डुअल-टोन थीम के साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ऑफसेट किआ लोगो पूरे इंटीरियर को एक प्रीमियम फील देते हैं।

Kia K4 Sedan
Kia K4 Sedan

Kia K4 Sedan कार की कीमत

Kia K4 Sedan Car की कीमत पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। इसे फ़िलहाल न्यूयार्क के एक शो में पेश किया जाने वाला है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Honda Civic, Hyundai Elantra, Skoda Octavia, Toyota Corolla समेत कई वाहनों से हो सकता है।

यह भी जाने :- 

WhatsApp Redirect Button
Avatar

Dailynews24

I love Writing Articles I Have a Lot of Experience in This Field And I Work in Writing Articles.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment