आज के मॉडर्न जमाने की लौंडो के लिए आया स्टाइलिश सपोर्ट बाइक KTM 125 Duke, देखिए कीमत

Published on:

Follow Us

KTM 125 Duke : भारतीय मार्केट में एक ऐसा बाइक जो सबसे सस्ते दाम पर तगड़े फीचर्स में देखने को मिल जाता है वह है केटीएम की तरफ से KTM 125 Duke बाइक। यह बाइक आपको काफी सस्ते कीमत पर एक जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ-साथ रेसिंग बाइक की कैटेगरी में आता है। तो अगर आपको रेसिंग करने का शौक है या फिर आप सपोर्ट बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हो लेकिन महंगा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे थे।

तो आप केटीएम के KTM 125 Duke बाइक का ऑप्शन में रख सकते हैं। जो काफी खतरनाक फीचर्स और माइलेज के साथ-साथ शानदार लुक में आता है। साथ-साथ इस बाइक का कीमत भी काफी ज्यादा काम है तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं इस बाइक में मिलने वाली फीचर्स और कीमत के बारे में।

KTM 125 Duke
KTM 125 Duke

KTM 125 Duke का इंजन

जस्ट केटीएम कि बाइक में आपको काफी शानदार क्वालिटी का इंजन देखने को मिल जाता है यह इंजन एक रेसिंग बाइक कैटेगरी में आता है। जो काफी जबरदस्त क्वालिटी का परफॉर्मेंस देता है। केटीएम के KTM 125 Duke बाइक में आपको 123.71 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा। जो डबल चैनल ABS सिस्टम के साथ में आता है तथा इस बाइक में आपको 13.28 bhp पर 8700 का आरपीएम तथा 10.38 nm पर 6230 का आरपीएम जनरेट करता है।

KTM 125 Duke का फीचर्स और माइलेज

तो आप अगर हम बात करते हैं की टीम के KTM 125 Duke बाइक में मिलने वाले माइलेज और फीचर्स के बारे में, तो केटीएम का KTM 125 Duke बाइक काफी जबरदस्त माइलेज के साथ देखने को मिलता है। इस बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग 22 से 24 किलोमीटर के बीच का माइलेज देखने को मिल जाएगा. तथा यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी सभी फीचर्स के साथ-सा द देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें  Apache और Pulsar को धोबी पछाड़ देने लॉन्च हुआ Bajaj Platina 125, देखिए खासियत

बाइक में आपको 4.29 इंच का एलईडी स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसमें आपको बाइक की स्पीड माइलेज परफॉर्मेंस के साथ-साथ डेट टाइप अलार्म, कॉल नोटिफिकेशन, और एसएमएस नोटिफिकेशंस जैसे सभी डिटेल्स नजर आएगी। तथा इस बाइक में आपको फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स देखने को मिलेगा। यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक वाले ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा।

KTM 125 Duke का कीमत

तो अब अगर हम बात करते हैं KTM 125 Duke बाइक के कीमत के बारे में, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। KTM 125 Duke बाइक का शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 139860 के आसपास देखने को मिल जाएगा। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप 8.40% की इंटरेस्ट रेट के साथ इस बाइक को EMI पर अपने घर ला सकते हैं। जिसका किस्त 30 महीने तक चलेगा।

यह भी पढ़ें  बैंक से निकाल लाएं पैसे, KTM को टक्कर देने लांच होने वाली है Yamaha XSR 155 बाइक

Also Read