KTM 890 Duke: ब्रांडेड फीचर्स से लैस होगी ये शानदार बाइक और कीमत मात्र बस इतनी, देखे

Published on:

Follow Us

KTM 890 Duke: KTM की बाइक्स का भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में रोला रहा है। ये बाइक्स ना सिर्फ शानदार स्पोर्टी लुक के साथ आती हैं। बल्कि इसमें काफी तगड़े फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन भी मिल जाता है। हालांकि अब KTM जल्द हीं भारतीय मार्केट में अपनी किलर सुपरबाइक को लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम है KTM 890 Duke। रिपोर्ट्स का कहना है। कि ये सुपरबाइक काफी सॉलिड इंजन से लैस होकर आएगी। जिसकी तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

KTM 890 Duke: कई एडवांस फीचर्स से लैस

रिपोर्ट्स से पता चलता है। कि KTM 890 Duke सुपरबाइक डुअल-चैनल ABS, राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल फ्यूल मीटर जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ आएगी

KTM 890 Duke
KTM 890 Duke

KTM 890 Duke: इंजन बेहद पावरफुल होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, KTM 890 Duke सुपरबाइक 889cc 2-सिलेंडर 4-स्ट्रोक DOHC पैरेलल ट्विन इंजन से लैस हो सकती है। जो 9,000 rpm पर 115.5 PS की अधिकतम पावर और 8,000 rpm पर 92 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करेगा करना। साथ ही यह सुपरबाइक 22-25 किमी प्रति लीटर का अच्छा माइलेज देगी।

KTM 890 Duke
KTM 890 Duke

KTM 890 Duke: कीमत

कंपनी ने अभी तक KTM 890 Duke की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह धांसू बाइक साल 2025 में 10 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।

App में पढ़ें