Mahindra THAR Roxx की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, देखें इसके धांसू फीचर्स और दमदार लुक्स

Harsh
By
On:
Follow Us

Mahindra THAR Roxx: यह तो आप जानते ही होंगे कि महिंद्रा कंपनी के द्वारा लांच की गई थार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल फिलहाल में महिंद्रा कंपनी वापस से तहलका मचाने तैयार है क्योंकि 15 अगस्त 2024 को महिंद्रा कंपनी ने थार फाइव डोर को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। थार का यह नया वेरिएंट Mahindra THAR Roxx के नाम से प्रचलित हो रहा है और इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। जल्द से जल्द इसे भारतीय सड़कों पर चलते हुए भी देखा जाने वाला है।

Mahindra THAR Roxx

भारत की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने महिंद्रा थार 5-डोर Roxx का नया टीजर रिलीज कर दिया है। नया टीजर देख थार प्रेमियों के होश उड़ गए हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी को THAR Roxx नाम दिया गया है। टीजर में बॉलीवुड का मशहूर गीत “इंतहा हो गई इंतजार की” का इस्तेमाल किया गया है।

यदि आप भी है तैयारी कर रहे हैं कि आप इस साल महिंद्रा की 5 डोर वाली थार को खरीदने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम थार के इस नए वेरिएंट के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Mahindra THAR Roxx
Mahindra THAR Roxx

Mahindra THAR Roxx Launch Date

अभी यदि इस नए वेरिएंट के लॉन्च डेट के बारे में बात की जाए तोआपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के मुताबिक, महिंद्रा थार 5-डोर Roxx अगले महीने, अगस्त में लॉन्च होगी। संभावना है कि इस कार की लॉन्चिंग 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जाएगी।

Mahindra THAR Roxx डिजाइन

इसका डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक भी है।Thar Roxx मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की तुलना में लगभग 300 मिमी ज्यादा लंबी होगी। इसमें नए डिज़ाइन का वर्टिकल स्लैट फ्रंट ग्रिल, नए LED सर्कूलर शेप हेडलैंप और डुअल-टोन आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) शामिल हैं। साथ ही डायमंड कट अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश फ्रंट डोर हैंडल और बॉडी कलर रियर डोर हैंडल इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। Thar Roxx में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरेमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Mahindra THAR Roxx Engine

इस एसयूवी में थ्री-डोर वर्जन की तरह 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर पेट्रोल इंजन होंगे। इसके अलावा, इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जो लोअर और मिड वेरिएंट में ऑफर किया जाएगा। Thar Roxx में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। यह एसयूवी फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस होगी।

Mahindra THAR Roxx Safety Features

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जाने की उम्मीद है। बड़ी साइज, नए फीचर्स और अपडेट के चलते यह एसयूवी मौजूदा थ्री-डोर मॉडल से महंगी होगी।

कंक्लुजन

महिंद्रा थार 5-डोर Mahindra THAR Roxx के लॉन्च का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यह एसयूवी अपने नए और बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में आने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई Thar Roxx एसयूवी ग्राहकों के बीच कितनी लोकप्रिय होती है। अगर आप एक नई और दमदार एसयूवी की तलाश में हैं, तो महिंद्रा थार 5-डोर Roxx आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]