1.99 करोड़ में लॉन्च हुई नई Porsche 911 Facelift, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Porsche 911 Facelift: आज के समय में सुपर कार काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। जिनके पास पैसा है वह सुपर कार खरीदना सही मानते हैं। जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी Porsche ने हाल ही में अपनी प्रसिद्ध लक्जरी कार Porsche 911 का फेसलिफ्टेड मॉडल भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नई कार की कीमत 1.99 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। इस लेख में हम Porsche 911 के नए मॉडल के फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन, और कीमत की विस्तृत जानकारी देंगे।

Porsche 911 Facelift

हाल फिलहाल में Porsche कंपनी के द्वारा Porsche 911 का फेसलिफ्ट वेरिएंट भी भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है। इतना ही नहींइसमें काफी पावरफुल इंजन भी प्रदान किया जा रहा है और साथ ही साथ अलग-अलग वेरिएंट्स में इसे लॉन्च किया गया सकता है। आप अपने पसंदीदा वेरिएंट और कलर ऑप्शंस के साथ इस सुपर कर को अपना बना सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Porsche 911 Facelift
Porsche 911 Facelift

Porsche 911 Facelift Engine

इसमें दिए जाने वाले इंजन के बारे में बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नया Porsche 911 Carrera 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन से लैस है, जो 394 HP का पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर 8-speed PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए रियर व्हील्स तक पहुंचता है। यह इंजन बेहतरीन प्रदर्शन और शक्ति प्रदान करता है।

Porsche 911 Facelift Price and Variant

Porsche 911 (992.2) भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 911 Carrera और 911 Carrera 4 GTS। 911 Carrera की कीमत 1.99 करोड़ रुपए है, जो पुराने मॉडल से 13 लाख रुपए ज्यादा है। जबकि Carrera 4 GTS, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है, की कीमत 2.75 करोड़ रुपए है। दोनों वेरिएंट्स के लिए बुकिंग अब शुरू हो चुकी है।

Porsche 911 Facelift Features

फीचर्स की बात करें तो Porsche 911 Facelift के स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं। इसमें पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM),19 इंच के फ्रंट और 20 इंच के रियर व्हील,हीटिंग के साथ 4-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स,6-पिस्टन एल्यूमीनियम मोनोब्लॉक फिक्स्ड ब्रेक कैलिपर्स (फ्रंट),4-पिस्टन एल्यूमीनियम मोनोब्लॉक फिक्स्ड ब्रेक कैलिपर्स (रियर),मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प,रिवर्स कैमरा,क्रूज कंट्रोल,2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),ISOFIX एंकर, इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जा रही है।

एडवांस फीचर्स के रूप में Carrera 4 GTS में टी-हाइब्रिड पावरट्रेन है, जिसमें 3.6-लीटर 6-सिलेंडर इंजन को इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 541 HP का कम्बाइंड आउटपुट और 610 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-speed PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Porsche 911 Facelift
Porsche 911 Facelift

इसी के साथ-साथ रियर एक्सल स्टीयरिंग के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम,PASM स्पोर्ट सस्पेंशन,पोर्श टॉर्क वेक्टरिंग प्लस (PTV Plus),इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड रियर डिफरेंशियल लॉक,टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन,स्पोर्ट क्रोनो पैकेज,स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम,जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील,हेडरेस्ट पर जीटीएस लोगो,ब्लैक-आउट एक्सटर्नल लोगो,एन्थ्रेसाइट ग्रे व्हील,स्पोर्टडिजाइन साइड स्कर्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं।

कंक्लुजन

Porsche 911 का नया फेसलिफ्टेड मॉडल अपने बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। 1.99 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत के साथ, यह कार लक्जरी और प्रदर्शन का बेहतरीन संयोजन प्रदान करती है। अगर आप एक प्रीमियम कार की तलाश में हैं, तो Porsche 911 फेसलिफ्टेड मॉडल आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment