Kawasaki ने लॉन्च की अपनी एक नई दमदार बाइक Kawasaki Ninja 500

Harsh
By
On:
Follow Us

Kawasaki Ninja 500: जापानी कंपनी kawasaki भारतीय बाजार में बेहद पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी है कवासकी कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक और सुपर बाइक ग्राहकों को बहुत पसंद आती है। कवासकी कंपनी काफी लंबे समय से अपनी दमदार गाड़ियों को डिजाइन कर मार्केट में लॉन्च करती रही है और एक के एक करके कवासकी की बहुत सारी शानदार बाइक आज भारतीय बाजार और देशों की गलियों में धूम मचा रही है।

कवासकी की Ninja बाइक भारतीय बाजार में बेहद पॉपुलर मॉडल है इस मॉडल में कंपनी और ग्राहकों की जान बसती है। अपने खास ग्राहकों की डिमांड और Ninja मॉडल की बढ़ती पॉपुलेरिटी के बीच कवासकी ने इस Ninja मॉडल को नए अपदेशन और नई फ़ैसिलिटी के साथ एक बार फिर मार्केट मे उतार दिया है इस नए मॉडल को Kawasaki Ninja 500 का नाम दिया गया है।

Kawasaki Ninja 500
Kawasaki Ninja 500

Kawasaki Ninja 500

कवासकी के पॉपुलर मॉडल Ninja को हाल ही में कंपनी ने नई फ़ैसिलिटी के साथ नए अवतार में मार्केट में पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि इस नई ninja बाइक में 500 पावर इंजन का सपोर्ट मिल रहा है। कवासकी का नया मॉडल Ninja 500 एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक है जो बहुत ही मार्केट मे अपनी खासियत और स्टाइलिश लुक के साथ ग्राहकों का दिल जीतने वाली है। आपको बता दें कि कवासकी अपनी Ninja 500 मॉडल के साथ Z 500 बाइक को भी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

कवासाकी ने हाल ही में इन दिनों मॉडल की खासियत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी शेयर की है। भारतीय बाजार में फिलहाल कोई भी कंपनी 500 cc इंजन वाले सेगमेंट को पेश नहीं कर रही है इसलिए कवासाकी के लिए यह एक बेहतरीन मौका है जब वह ग्राहकों के बीच अपने 500 cc पावरट्रेन की जबरदस्त परफ़ोर्मेंस से लोगों का दिल चुराने के प्रयास में लग जाए।

Kawasaki Ninja 500 Engine

कवासाकी की फेमस Ninja बाइक के अपकमिंग 500 और Z 500 मॉडल में बेहद दमदार इंजन को शामिल किया जा रहा है, इन दोनों बाइक में लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा रहा है जो 500cc का रहेगा। कवासाकी की दमदार Ninja 500 स्पोर्ट्स बाइक में 451cc का ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन शामिल किया जा रहा है यह दमदार इंजन 45 bhp पावर के साथ 42 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह बाइक स्लिप असिस्ट क्लच के साथ आएगी जो राइडर के सफर को और भी ज्यादा खास और आसान बना देगी।

Kawasaki Ninja 500 Design and Features

Kawasaki Ninja 500 बाइक बेहद एडवांस फीचर के साथ आने वाली है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस स्टार्ट, TFT डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसके अलावा कवासाकी की Z 500 बाइक भी बेहद खास फीचर और डिजाइन के साथ आने वाली है। इसमें आपको LED DRL, नया फ्यूल टैंक, फ्रंट रियल सेक्शन के साथ डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का ऑप्शन भी मिल रहा है। यह बेहतरीन बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की गई है और लॉन्चिंग को लेकर कोई खास खबर भी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद तो यही है कि इस बेहतरीन बाइक को बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है।

Kawasaki Ninja 500
Kawasaki Ninja 500

कंक्लूजन

कवासकी जापानी कंपनी भारतीय बाजार में अपनी लक्जरी स्पोर्ट्स और सुपर बाइक के लिए जानी जाती है फिलहाल भारतीय बाजार में कवासाकी के 10 से ज्यादा लक्जरी मॉडल बिक्री में चल रहे है और अब इसमें 2 और लक्जरी स्पोर्ट्स बाइक का नाम शामिल होने जा रहा है। तो अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है तो हमें पूरी उम्मीद है कि कवासाकी की नई ninja सीरीज वाली Kawasaki Ninja 500 और Z 500 मॉडल आपको बेहद पसंद आएगी। मार्केट में युवाओं के दिल पर कवासाकी Ninja बाइक का असर देखने लायक रहेगा।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]