Bullet को भारी टक्कर देगी New Rajdoot बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी दमदार इंजन

Souradeep

Updated on:

Follow Us

New Rajdoot Launch Date: 90s के समय में Rajdoot Bike को ज्यादातर लोग स्टाइलिश डिजाइन और साथ ही दमदार इंजन और माइलेज के कारण काफी पसंद करते थे। और कुछ लोग तो अभी भी New Rajdoot Bike के नए अवतार के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिलहाल Rajdoot बाइक के बारे में ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आया है। लेकिन जल्द ही New Rajdoot बाइक नए अवतार में लॉन्च हो सकता है। 

New Rajdoot Design 

New Rajdoot 2024 बाइक पुराने Rajdoot बाइक से काफी अलग और बेहतर होने वाला है। Rajdoot के इस बाइक में हमें रेट्रो क्लासिक क्लासिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसी के साथ इस बाइक में Modern डिजाइन जैसे LED हेडलाइज, LED टेललाइट, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर और साथ ही कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। यह बाइक जब भी लॉन्च होगी यह बाइक सीधे Bullet और Jawa को टक्कर देगी। 

New Rajdoot Launch Date

New Rajdoot Launch Date 
New Rajdoot Launch Date

 

New Rajdoot 2024 बहुत ही जल्द मार्केट में नए अवतार और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च हो सकता है। यदि New Rajdoot Launch Date की बात करें, तो अभी तक इसके लॉन्च डेट के बारे में ऑफिशियल तरीके से तो कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। 

New Rajdoot Engine 

New Rajdoot Engine 
New Rajdoot Engine

हमें इस New Rajdoot 2024 Bike में सिर्फ स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन ही नहीं बल्कि पुराने इंजन के मुकाबले में काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। यदि New Rajdoot Engine की बात करें, तो इस बाइक में 250CC की एयर कुल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। दमदार इंजन के साथ काफी अच्छा माइलेज भी देखने को मिल सकता है। 

New Rajdoot Features 

New Rajdoot 2024 बाइक पर हमें सिर्फ दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल सकता है। यदि New Rajdoot Features की बात करें, तो इस बाइक में हमें आज के समय के अनुसार सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, एलॉय व्हील्स और साथ ही Dual Channel ABS भी देखने को मिल सकता है। 

App में पढ़ें