New Rajdoot 350 Launch Date: आज के टाइम में रेट्रो स्टाइल क्लासिक लुक के मामले में छोटे बच्चों से लेकर के बड़े तक हर कोई Royal Enfield और Jawa के बाइक्स को काफी पसंद करते है। लेकिन आज से कुछ समय पहले यानी 90s के टाइम में लोग Bullet और Jawa कंपनी के बाइक्स को नहीं।
बल्कि Rajdoot 350 और साथ ही Yamaha RX 100 बाइक को लोग काफी पसंद करते थे। आज के समय में भी ऐसे कई लोग है, जो New Rajdoot 350 बाइक के नए अवतार के लॉन्च के लिए काफी बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है। कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार Rajdoot अपने इस रेट्रो बाइक को जल्द लॉन्च कर सकते है।
New Rajdoot 350 बाइक की बात करें, तो ये बाइक पुराने Rajdoot 350 से काफी अलग और साथ ही काफी पावरफुल होने वाला है। इस रेट्रो बाइक में हमें 350cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। चलिए New Rajdoot 350 Launch Date और साथ ही Engine, Features के बारे में जानते है।
New Rajdoot 350 Launch Date

New Rajdoot 350 रेट्रो बाइक जल्द लॉन्च हो सकता है, लेकिन अभी इस रेट्रो बाइक के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। New Rajdoot 350 Launch Date की बात करें, तो कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार ये 2026 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। ये रेट्रो स्टाइल क्लासिक बाइक यदि भारत में लॉन्च होता है, तो यह रेट्रो बाइक Bullet और Jawa के बाइक्स को भारी टक्कर देगी।
New Rajdoot 350 Price
New Rajdoot 350 Price की बात करें, तो ये बाइक अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। इस कारण इस रेट्रो स्टाइल बाइक के कीमत के बारे में कुछ कन्फर्म नहीं कह सकते है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार इस रेट्रो बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹1.65 लाख से लेकर के ₹1.85 लाख के करीब हो सकता है।
New Rajdoot 350 Engine

New Rajdoot 350 Bike का Look और Engine पुराने Rajdoot 350 से काफी अलग और साथ ही पावरफुल होने वाला है। अब यदि New Rajdoot 350 Engine की बात करें, तो इस अपकमिंग रेट्रो बाइक में हमें 350cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है।
New Rajdoot 350 Features
New Rajdoot 350 के इस रेट्रो बाइक में हमें 45kmpl की जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकता है। इसी के साथ इस रेट्रो बाइक में हमें ड्यूल चैनल ABS, मोनोशॉक सस्पेंशन, एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और साथ ही कई सारे कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।
New Rajdoot 350 Look
New Rajdoot 350 के इस Upcoming Bike में हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी स्टाइलिश मौकूकर रेट्रो लुक भी देखने को मिल सकता है। यदि New Rajdoot 350 Look की बात करें, तो इस रेट्रो बाइक में हमें कई कलर ऑप्शन साथ ही बढ़ा सा मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हैडलाइट, LED टेललाइट भी देखने को मिल सकता है।
Read More:
- OLA के लिए चुनौती बना Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 181KM की रेंज
- सिर्फ ₹49 हजार में लॉन्च हुआ बिना लाइसेंस वाला Zelio Little Gracy इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 184cc इंजन और 45KM माइलेज के साथ, 2025 मॉडल Honda Hornet 2.0 स्पोर्ट बाइक लॉन्च
- Revolt RV BlazeX: OLA की छुट्टी कर देगी इलेक्ट्रिक बाइक, 150KM की रेंज के साथ स्पोर्टी लुक