New Tata Curvv: मार्केट में जल्द लॉन्च होगी टाटा की 5 सीटर कार, जाने इसके फीचर्स

Avatar

By Dailynews24

Published on:

New Tata Curvv
WhatsApp Redirect Button

New Tata Curvv: TATA मोटर्स अपनी मजबूत गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जो की अपनी लोक्रपिय कार Tata Curvv के लिए एक समय में खूब जानी जाती थी। टाटा की Curvv आज भी कई दिलो पर राज करती है खाश कर साउथ में काफी ज्यादा चलन रहता था इसका उसके बाद में महिंद्रा की स्कार्पियो ने Tata Curvv को पीछे छोड़ा।

New Tata Curvv

अब इसी होड़ में टाटा मोटर्स फिर से अपनी लोकप्रिय कार Curvv को नए अवतार में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद की जा रही है की टाटा मोटर्स अपनी New Tata Curvv को जल्द ही नए अवतार में पेश कर सकती है, आईये जाने क्या होगा इस कार में खास।

New Tata Curvv
New Tata Curvv

New Tata Curvv का शानदार डिजाइन

New Tata Curvv में मिलने वाले शानदार डिजाइन के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में काफी लग्जरी लुक देखने को मिल जाएगा जिसमे काफी आकर्षक लुक मिलने वाला है और विशेष इंटीरियर पार्ट के साथ-साथ बाहरी डिजाइन भी हार्ड मटेरियल से की जाएगी। वही इस कार का लुक पीछे की तरफ से काफी शानदार होगा जिसकी वजह से ये कार रोड पर सबसे हटके नजर आएँगी। कंपनी का दावा है कि इस कार में 422 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा. जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है।

New Tata Curvv के ब्रांडेड फीचर्स

Tata Curvv के ब्रांडेड फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेगे। जिसमे 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर,इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग जैसे ब्रांडेड फीचर्स दिए जायेगे।

New Tata Curvv का बेजड़ो मजबूत इंजन

New Tata Curvv के बेजड़ो मजबूत इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस कार में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल engine दिया गया है। जो की 125ps की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और वही बात की जाए इस कार में माइलेज की तो आप इस कार में लगभग 500km रेंज की माइलेज देख सकते है। जहां तक साइज और डायमेंशन की बात है तो Tata Curvv की लंबाई 4,308 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी, उंचाई 1,630 मिमी और इसमें 2,560 मिमी का व्हीलबेस मिलता है।

New Tata Curvv
New Tata Curvv

New Tata Curvv की अनुमानित कीमत

Tata Curvv की अनुमानित कीमत की बात करे तो ये कार की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च हो सकती है। और ये कार मार्केट में इस नए साल के अप्रैल महीने में दस्तक दे सकती है। कंपनी इस SUV को लेकर हर साल तकरीबन 48,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें से 12,000 यूनिट्स केवल इलेक्ट्रिक वर्जन से ही टार्गेट किए गए हैं।

यह भी जाने :-

WhatsApp Redirect Button
Avatar

Dailynews24

I love Writing Articles I Have a Lot of Experience in This Field And I Work in Writing Articles.

Leave a Comment