New TVS Jupiter 110: स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई टीवीएस जुपिटर 110 हुई लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Souradeep

Updated on:

Follow Us

New TVS Jupiter 110 Price: TVS ने स्टाइलिश डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आपने नए टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। टीवीएस ने इस पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को भारत में 22 अगस्त 2024 को लॉन्च किया है। टीवीएस जुपिटर 110 के तुलना में नए जुपिटर में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है।  

2024 TVS Jupiter 110 में हमें 113cc की इंजन देखने को मिल जाता है। यदि New TVS Jupiter 110 Price की बात करें, तो इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹73,700 से शुरू होती है। चलिए  New TVS Jupiter 110 Engine साथ ही इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानते है। 

New TVS Jupiter 110 स्कूटर की नई डिजाइन 

New TVS Jupiter 110 Design

नए टीवीएस जुपिटर 110 में हमें पुराने मॉडल से काफी ज्यादा अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिल जाता है। टीवीएस का यह स्कूटर काफी शार्प डिजाइन में आता है। इसी के साथ इस स्कूटर के फ्रंट में हमें टीवीएस के तरफ से नया एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर भी दिया गया है। इस नए स्कूटर में हमें अंडरसीट 33 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिल जाता है। 

New TVS Jupiter 110 की दमदार इंजन 

New TVS Jupiter 110 Engine
New TVS Jupiter 110 Engine

New TVS Jupiter 110 Engine की बात करें, तो इस स्कूटर में हमें टीवीएस के तरफ से 113cc की इंजन देखने को मिलता है। अब इस स्कूटर के पावर की बात करें तो इस स्कूटर में हमें 8 BHP की पावर और साथ ही 9.2 एनएम की पीक Torque देखने को मिलता है। नई टीवीएस जुपिटर 110 सिंगल सिलेंडर इंजन और IGo असिस्ट फ़ीचर के साथ आता है। 

New TVS Jupiter 110 की जबरदस्त फीचर्स 

New TVS Jupiter 110 Price

New TVS Jupiter 110 Features के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इस स्कूटर में हमें IGo असिस्ट, 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, वॉयस असिस्ट, ब्लूटूथ कम्पैटिबल डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी पोर्ट, एलईडी हैजर्ड लैंप जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है। 

New TVS Jupiter 110 की कीमत 

New TVS Jupiter 110 स्कूटर को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में हमें 12” की एलॉय व्हील्स देखने को मिलता है। अब यदि New TVS Jupiter 110 Price की बात करें, तो इस स्कूटर की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹76 हजार से शुरू होती है। नया टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा। 

App में पढ़ें