New TVS Ronin: 225.9cc दमदार इंजन और 42kmpl के साथ पेश है TVS की झन्नाटेदार RONIN बाइक

Harsh
By
On:
Follow Us

New TVS Ronin: TVS मोटर्स अपने शानदार अपडेट्स के साथ मजबूत और दमदार मॉडल मार्किट में उतारते रहता है जिसको ग्राहकों के द्वारा अच्छा सपोर्ट तो मिलता है साथ ही इन TVS मॉडल्स को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद भी करते है। और अब सुपर बाइक की दुनिया में तबाही मचाने के लिए TVS ने अपने एक और झन्नाटेदार मॉडल को मार्किट में उतार दिया है। आपको बता दें कि TVS ने अपने शानदार TVS RONIN को हाल ही में मार्किट में पेश कर दिया है।

New TVS Ronin

TVS का नया RONIN मॉडल देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है इतना ही नही मजबूती के मामले में भी इस बाइक का तोड़ नही है। यह बाइक फीचर्स और इंजन के मामले में भी काफी दमदार है कम्पनी का कहना है कि TVS RONIN मॉडल मार्किट में मौजूद रॉयल एनफील्ड और बजाज मोटर्स की शानदार बाइक को तगड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार की गई है। इस बाइक में शामिल किया गया इंजन बेहद ताकतवर है जो आपको 42kmpl का शानदार माइलेज दे सकता है इसके अलावा इस इंजन के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर रहेगी।

New TVS Ronin
New TVS Ronin

अगर आप एक शानदार सुपर बाइक खरीदना चाहते है तो TVS की दमदार RONIN बाइक आपके लिए बेहद बेहतरीन मॉडल हो सकता है। आइये इस शानदार बाइक के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में पूरी डिटेल के साथ बात करते है।

New TVS Ronin Engine and Features

TVS RONIN बाइक के बारे में विस्तार से आपको बताए तो सबसे पहले इस बाइक के इंजन पावर की बात करते है इस बाइक मेन 225.9CC का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो 20.1 bhp पावर के साथ 19.93 nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी दी जा रही है इस दमदार इंजन के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाती है ब्रेकिंग फीचर्स के लिए फ्रंट व्हील में 300mm और रियर में 240mm के डिस्क ब्रेक दिए जा रहे है साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल ABS, दोनों तरफ 17 इंच के अलॉय ट्यूबलेस टायर दिए जाते है।

New TVS Ronin Mileage

TVS RONIN बाइक में 560 किलोमीटर की दमदार रेंज के साथ 40kmpl का तगड़ा माइलेज दिया जा रहा है। इस बाइक के इंजन की फ्यूल कैपेसिटी 14 लीटर तक रहेगी और इसमें वॉयस और राइड असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते है।

New TVS Ronin Price and Discount Offer

इस शानदार TVS RONIN बाइक की कीमत की बात करे तो यह बाइक भारतीय बाजार में 1.49 लाख रूपये से लेकर 1.79 लाख रूपये की कीमत में मिलती है। इसके साथ ही शोरुम में इस बाइक पर अलग-अलग डिस्काउंट और ऑफर देखने को मिल सकते है।

New TVS Ronin
New TVS Ronin

कन्क्लूजन

जैसा कि आप देख सकते है कि New TVS Ronin बाइक TVS की टॉप सुपर बाइक है जो बेहतरीन फीचर और शानदार इंजन के साथ देखने को मिलती है। इस बाइक में शामिल किया गया इंजन काफी पावरफुल है इसके सपोर्ट से बाइक की रेंज काफी दमदार रहेगी। आप इस बाइक को आप शोरुम कीमत पर खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]