New Yamaha RX 100 Launch Date: आज जब भी कोई पावरफुल रेट्रो स्टाइल बाइक की बात करते है, तो दिमाग में सबसे पहले Bullet या फिर Jawa के बाइक्स का ख्याल ही आता है। लेकिन आज से कुछ वक्त पहले यानी 90s के टाइम में लोग Bullet या फिर Jawa के बाइक्स को नहीं बल्कि Yamaha RX 100 को बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते थे।
और 90s के टाइम में लोग Yamaha RX 100 बाइक को पसंद करें भी क्यूं ना इस बाइक में हमें उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा पावरफुल और साथ ही स्टाइलिश लुक जो देखने को मिलता था। आपके जानकारी के लिए बता दे कि New Yamaha RX 100 जल्द नए अवतार के साथ फिर से लॉन्च हो सकता है। चलिए New Yamaha RX 100 Engine और Features के बारे में जानते है।
New Yamaha RX 100 Launch Date
Yamaha RX 100 बाइक के तुलना में New Yamaha RX 100 बाइक काफी ज्यादा पावरफुल और साथ ही स्टाइलिश होने वाला है। इस बाइक को स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल क्लासिक लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यदि New Yamaha RX 100 Launch Date की बात करें, तो इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक साल 2026 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
New Yamaha RX 100 Price
New Yamaha RX 100 Price के बारे में भी हम अभी कन्फर्म कुछ कह नहीं सकते है, क्यूंकि Yamaha ने अभी तक इस बाइक को भारत में लॉन्च नहीं किया है। और ना ही इस बाइक के बार में कोई भी जानकारी सामने आया है, लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹1.60 लाख के करीब हो सकता है। और यह बाइक लॉन्च होते ही सीधे Royal Enfield और Jawa के बाइक्स को भारी टक्कर देगी।
New Yamaha RX 100 Engine
New RX 100 Bike में हमें पुराने RX 100 के तुलना में ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। New RX 100 Engine की यदि बात करें, तो इस बाइक में हमें 250cc का लिक्वड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। जो दमदार माइलेज के साथ आ सकता है।
New Yamaha RX 100 Features
New Yamaha RX 100 के इस बाइक पर हमें सिर्फ पावरफुल इंजन और स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल क्लासिक लुक ही नहीं बल्कि Yamaha के तरफ से कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल सकता है। यदि New Yamaha RX 100 Features की बात करें, तो इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS, CBS, मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है।
- सिर्फ ₹8,499 में खरीदें itel S24 स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिलेगी 16GB RAM
- 350cc इंजन के साथ New Rajdoot 350 जल्द होगी लॉन्च, सीधे Royal Enfield को देगी टक्कर
- 50MP कैमरा, 16GB तक RAM के साथ OPPO Reno 13 Pro जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 12GB तक RAM और 6000mAh बैटरी के साथ OPPO A5 Pro जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- सिर्फ ₹9499 में 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ Lava Yuva 2 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस