Renault लेकर आई है अपनी New Renault Duster, मिलेंगे नए फीचर्स और नया लुक

Avatar

By Harsh

Published on:

New Renault Duster
WhatsApp Redirect Button

New Renault Duster: जानी मानी और फेमस का निर्माता कंपनी रेनॉल्ट मार्केट में अपनी बेहतरीन और लग्जरी गाड़ियों के लिए फेमस है। रेनॉल्ट की ब्रांडेड डस्टर कार मार्केट में अपनी मजबूती स्टैंडर्ड फीचर्स पावरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक के लिए काफी ज्यादा फेमस है इस ब्रांडेड मॉडल को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार रेनॉड अपने मॉडल को और भी ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है इसी क्रम में रेनॉल्ट ने अपनी ब्रांडेड डस्टर कार को नए अपडेशन के साथ नए अवतार में लॉन्च कर रही है। यह नया मॉडल New Renault Duster है।

New Renault Duster

आपको बता दे की रेनॉल्ट की यह नई एसयूवी डस्टर कार बेहतरीन अपडेशन और एडवांस्ड फीचर के साथ पेश की जा रही है। यह कार मार्केट में मौजूद अन्य एसयूवी ब्रांडेड मॉडल के साथ तगड़ा मुकाबला कर रही है। इस नई कार में आपको काफी सारे नए लुक और बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें SUV कार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सपोर्ट दिया जाएगा। आईए जानते हैं कि रेनॉल्ट की फेमस डस्टर कार के अपडेटेड मॉडल में क्या खास मिलने वाला है।

New Renault Duster
New Renault Duster

New Renault Duster Updated features and facility

रेनॉल्ट डस्टर की नई कार में काफी नया और जबरदस्त डिजाइन शामिल किया जा रहा है पहले की अपेक्षा इस कार में काफी सारे अपडेट्स मिलेंगे। इस नए मॉडल में रेनॉल्ट होरिजेंटल एलईडी हेडलाइट की फैसिलिटी दे रही है इसके अलावा इस कार में और भी काफी सारे नए फीचर मिलने वाले हैं।

रेनॉल्ट डस्टर कि नई एसयूवी कार में पैसेंजर के लिए काफी सारे बदलाव किया जा रहा है इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस, चार्जर वॉयरलैस नेटवर्किंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसा इंटीरियर फीचर्स दिया जा रहा है।

New Renault Duster Engine

रेनॉल्ट की नई डस्टर कार में बेहद जबरदस्त इंजन पावर को शामिल किया जा रहा है इस कार में आपको पेट्रोल और हाईब्रिड इंजन के जैसे बेस्ट ऑप्शन मिलने वाले है। उम्मीद की जा रही है रेनॉल्ट अपनी नई डस्टर कार में बेहद शानदार 1.2 लीटर माइल्ड हाईब्रिड यूनिट इंजन को शामिल करने वाली है जो 130 bhp की अधिकतर पावर के साथ बेहतरीन टॉर्क का सपोर्ट देगी।

इसके अलावा इस कार में 1.6 लीटर का हाईब्रिड इंजन जो 140 bhp की पावर का टॉर्क देगा। इस पावरफुल इंजन के शामिल होने की उम्मीद रेनॉल्ट की नई एसयूवी कार में है। इस जबरदस्त इंजन के साथ यह कार आपको तगड़ा माइलेज के साथ बेहतरीन रेंज और स्पीड ऑफर कर सकती है। खैर ये सब अनुमान की बातें है अभी इस कार में मिलने वाले फीचर और फ़ैसिलिटी के बारे में पूरी तरह निश्चित बात नहीं किया जा सकता है।

New Renault Duster
New Renault Duster

कंक्लुजन

रेनॉल्ट डस्टर एक ब्रांडेड मॉडल है जो मार्केट में अपनी मजबूत, स्टैंडर्ड लुक, स्टाइलिश फीचर्स के साथ किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। रेनॉल्ट अपनी इस ब्रांडेड New Renault Duster कार को नए एसयूवी कार के अवतार में पेश करने जा रही है। इसमें बहुत से छोटे-बड़े बदलाव किए जा रहे है। इस कार में पहले से ज्यादा एडवांस टेक्निकल फीचर और सेफ़्टी फीचर शामिल है जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाले है। आपको बता दें कि रेनॉल्ट की नई डस्टर कार लॉन्चिंग के बाद मार्केट में मौजूद टाटा नेकसोन, किआ सेलटॉस, हुंडई क्रेटा जैसी ब्रांडेड कारों के साथ तगड़ा मुकाबला करेगी।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Avatar

Harsh

Leave a Comment