Renault Kwid New Model: देखिये शानदार कार के खास फीचर्स और फ्रेंडली बजट

Harsh

Published on:

Follow Us

Renault Kwid New Model: ऑटोमोबाइल सेक्टर में Renault मॉडल की नई कार Kwid इतनी ज्यादा स्टाइलिश और शानदार है कि Alto K10 मॉडल को भी आसानी से पीछे छोड़ देगी। भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों बेहतरीन कार मौजूद है जो काफी स्टाइलिश और तगड़े माइलेज के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। Renault का नया मॉडल Renault Kwid इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि यह मॉडल काफी ज्यादा शानदार और दमदार है। इस कार में दमदार माइलेज मिल रहा है जो मार्किट में मौजूद Alto K10 मॉडल को माइलेज के मामले में आसानी से पछाड़ देगी।

Renault Kwid
Renault Kwid

Renault Kwid New Model

रिनौल्ट का नया मॉडल Renault Kwid कार बेहद खास और लाजवाब डिजाईन के साथ तैयार किया गया है। इसके जबरदस्त कलर वेरिएंट इस मॉडल को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। आपको बता दें कि Renault Kwid में दमदार इंजन को शामिल किया गया है जिसके सपोर्ट से आपको इस कार में धाँसू माइलेज मिलने वाला है। अगर आप इस वंडरफुल कार के खास फीचर, लुक के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते है आइये हमारे साथ।

Renault Kwid New Model Features

रीनॉल्ट के इस दमदार Kwid मॉडल में आपको बेहद खास फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें आपको एप्पल और एंड्राइड कारप्ले, हिल स्टार्ट असिस्ट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ORVM, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, डे/नाईट IRVM, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवार्सिंग कैमरा, और 14 इंच ब्लैक व्हील्स जैसे बहुत ही खास और प्रीमियम फीचर दिए जा रहे है। ये खास फीचर आपकी कार को और भी ज्यादा खास बना देते है।

Renault Kwid Engine and Mileage

किसी भी कार मॉडल को पावर देने के लिए सबसे जरुरी होता है इंजन। तो रीनॉल्ट के इस शानदार मॉडल Renault Kwid में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है यह इंजन 67 bhp की पावर के साथ 91 nm का जोरदार टार्क जनरेट करने में सपोर्ट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का बेस्ट ऑप्शन आपको मिलने वाला है।

आपको बता दें कि इस पावरफुल इंजन के सपोर्ट से आपकी Renault Kwid कार 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज दे सकती है। आप इस कार में आसानी से लॉन्ग ट्रेवल कर सकते है।

Renault Kwid New Model Price

आखिर में हम रेनोल्ट के इस खास मॉडल Renault Kwid की कीमत को देखे तो यह कार 4,70 लाख रूपये से लेकर 6.33 लाख रूपये में एक्स शोरूम की कीमत पर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि Renault Kwid मॉडल में आपको शानदार कलर के ऑप्शन भी मिल रहे है। यह कार भारतीय बाजार में मौजूद आल्टो के10 मॉडल को कड़ा मुकाबला दे रही है।

Renault Kwid
Renault Kwid

कन्क्लूजन

आपने देखा कि रीनॉल्ट के इस शानदार मॉडल Renault Kwid New Model कार की कीमत काफी ज्यादा सेफिसियेंट है यह कार आपको शानदार फ्रेंडली बजट में दी जा रही है। इसके लुक और डिजाईन की बात करें तो यह कार देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। इस Renault Kwid कार को देखने के बाद आप इसके दीवाने हो जायेंगे। तो अगर आप इस शानदार कार की सवारी करना चाहते है तो जल्दी से इस कार को अपने नाम कर लीजिये।

यह भी पढ़ें :-

App में पढ़ें