OLA की चुनौती बना Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक, 150KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक!

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Revolt RV BlazeX Price: पेट्रोल की कीमत लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, इसी को देखते हुए यदि आप आपके लिए कोई पावरफुल साथ ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे है। तो आपके लिए Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। 

ऑफिस, कॉलेज से आने जाने के लिए Revolt का RV BlazeX एक अच्छा इलेक्ट्रिक बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें सिर्फ स्टाइलिश स्पोर्टी लुक ही नहीं बल्कि 150KM रेंज साथ ही कई फीचर्स भी देखने को मिलता है। तो चलिए Revolt RV BlazeX Battery, Features साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Revolt RV BlazeX Price      

Revolt RV BlazeX Battery 
Revolt RV BlazeX Battery

Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक में हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी स्टाइलिश स्पोर्टी लुक भी देखने को मिलता है। यह किफायती इलेक्ट्रिक बाइक हाल ही में ही लॉन्च हुआ है। Revolt RV BlazeX के इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2 कलर ऑप्शन भी देखने को मिलता है। 

तो अब यदि हम Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की बात करें, तो इस Electric Bike को Revolt ने भारत में सिर्फ एक ही STD वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। यदि कीमत की बात करें, तो भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹1.14 Lakh के करीब है। यदि आपका इतना बजट है, तो इसे लेने का प्लान कर सकते है। 

यह भी पढ़ें  83km की माइलेज और न्यू प्रीमियम फीचर्स के साथ धूम मचाने आया TVS Raider 125, देखे कीमत

Revolt RV BlazeX Battery 

Revolt RV BlazeX Battery 
Revolt RV BlazeX Battery

Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक Look के साथ साथ Performance के मामले में भी काफी जबरदस्त है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Revolt के तरफ से काफी दमदार बैटरी और साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिलता है। यदि Revolt RV BlazeX Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24kWh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 4 किलोवॉट के मोटर के साथ आता है। वहीं  रेंज की बात करें, तो 150KM की रेंज देखने को मिलता है।  

Revolt RV BlazeX Features   

Revolt के इस किफायती इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Revolt के तरफ से काफी पावरफुल बैटरी और काफी स्टाइलिश स्पोर्टी Look के साथ 150KM की दमदार रेंज और साथ ही जबरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हैडलाइट, LED टेललाइट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक और फास्ट चार्जिंग जैसे कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  OMG! सिर्फ ₹15,000 डाउन पेमेंट पर 166KM रेंज वाली, Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाएं घर

Read More: