150KM की रेंज के साथ Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सीधे OLA को देगी टक्कर

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Revolt RV BlazeX Price: Revolt ने भारत में आपने नए पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV BlazeX को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें स्टाइलिश लुक के साथ 150KM की रेंज और साथ ही पावरफुल Performance देखने को मिलता है। 

यदि आप बढ़ते पेट्रोल के कीमत को देखते हुए आपके लिए कॉलेज या फिर ऑफिस से आने जाने के लिए कोई पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है। तो आप Revolt RV BlazeX Bike को खरीदने के प्लान कर सकते है। तो चलिए Revolt RV BlazeX Battery, Features के बारे में जानते है। 

Revolt RV BlazeX Price 

Revolt RV BlazeX Price 
Revolt RV BlazeX Price

Revolt RV BlazeX एक बहुत ही पावरफुल Electric Bike है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ 2 कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। यदि Revolt RV BlazeX Price की बात करें, तो इसकी कीमत एक्स शोरूम ₹1.14 लाख के करीब है। 

Revolt RV BlazeX Battery 

Revolt RV BlazeX Battery 
Revolt RV BlazeX Battery

Revolt RV BlazeX के इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें काफी स्टाइलिश स्पोर्टी Look तो देखने को मिलता ही है, साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Revolt RV BlazeX Battery की बात करें। 

यह भी पढ़ें  59km की माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N125 ने छुड़ाऐ सबके छक्के, देखिए लाजवाब फीचर्स

तो इस बाइक में 3.24kWh आयन बैटरी दिया गया है। अब यदि इस इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर की बात करें, तो 4 किलोवॉट का मोटर देखने को मिलता है। वहीं यदि Revolt RV BlazeX Range की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 150KM की रेंज देखने को मिलता है। 

Revolt RV BlazeX Features 

Revolt RV BlazeX के इस बाइक में हमें सिर्फ पावरफुल Performance और स्टाइलिश स्पोर्टी Look ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलता है। यदि Revolt RV BlazeX Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 150KM की दमदार रेंज, दो कलर ऑप्शन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग फीचर, स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  New Honda Amaze: 18.6 kmpl तगड़े माइलेज के साथ तहलका मचाने आई Honda की धांसू कार

Read More: