OLA की धजिया उड़ा देगी Revolt RV1+ इलेक्ट्रिक बाइक, कम कीमत में मिलेगी स्टाइलिश डिजाइन

Souradeep
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Revolt RV1+ Price: OLA को भारी टक्कर देने के लिए काफी कम कीमत में Revolt ने आपने नए इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1+ को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक में हमें बजट रेंज में काफी जबरदस्त डिजाइन और साथ ही कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाते है। 

Revolt RV1+ Electric Scooter की बात करें, तो Revolt के इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें काफी पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग का फीचर देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक कुल 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। तो चलिए Revolt RV1+ Battery और साथ ही इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानते है। 

Revolt RV1+ Price 

Revolt RV1+ एक बजट प्राइस में आने वाला स्टाइलिश और साथ ही दमदार Performance वाला इलेक्ट्रिक बाइक है। यदि Revolt RV1+ Price की बात करें, तो भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹83,790 है। आप चाहे तो हर महीन सिर्फ ₹3,999 के EMI के जरिए भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते है। 

Revolt RV1+ Battery 

Revolt RV1+ Battery
Revolt RV1+ Battery

 

Revolt RV1+ Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Revolt के तरफ से 3.24 KWh की Lithium Ion बैटरी देखने को मिलता है। जो की 2.8KW मोटर के साथ आता है। Revolt RV1+ के इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी के ऊपर आपको 5 साल का Battery Warranty भी देखने को मिल जाता है। 

इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिलता है। जिसके जरिए इस बाइक के बैटरी को हम 0 से 80% तक सिर्फ 1 Hrs 20 Mins में चार्ज कर सकते है। वहीं नॉर्मल चार्जिंग के जरिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0 से 80% तक चार्ज होने में 3 Hrs 30 Mins तक का समय लगता है। 

Revolt RV1+ Design 

Revolt RV1+ एक बहुत ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक है, इस इलेक्ट्रिक बाइक को कुल 4 कलर Options के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। Revolt RV1+ Range की बात करें, तो इस बाइक में हमें लगभग 160km की रेंज देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें LED हैडलाइट, LED टेललाइट LED Indicators देखने को मिलता है। 

Revolt RV1+ Features

Revolt RV1+ Features

Revolt RV1+ बाइक पर हमें सिर्फ दमदार बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यदि Revolt RV1+ Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Twin Shocker रियर सस्पेंशन, फ्रंट में Telescopic Forks, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। यदि आप कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट कम है तो इसे लेने के बारे में सोच सकते है।

WhatsApp Redirect Button
Souradeep

Souradeep

Hey, it's me, Souradeep. I'm a Hindi content writer with over three years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment