Royal Enfield 2024 Upcoming Models: साल 2024 में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में रॉयल एनफील्ड बाइक निर्माता कम्पनी अपनी लाइनअप में नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड कम्पनी अपने इस लाइनअप में 5 नई बाइक्स को लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही है। रॉयल एनफील्ड के ये 5 मॉडल लॉन्चिंग के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा देंगे।
Royal Enfield 2024 Upcoming Models
साल 2023 में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने कई शानदार और बेहतरीन मॉडल को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पेश किया था जिसके बाद कम्पनी की Meteor 650 बाइक और Himalayan 450 बाइक को लॉन्च के बाद से ही मार्किट में अच्छा रिस्पोंस मिला है इतना ही नही बिक्री के मामले में भी इन बाइक ने अपनी जबरदस्त परफोर्मेंस दी है। साल 2023 में धूम मचाने के बाद अब रॉयल एनफील्ड कम्पनी 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तबाही मचाने के लिए अपने 5 बाइक मॉडल को नए अपडेशन और जबरदस्त फीचर्स के साथ तैयार कर चुकी है। रॉयल एनफील्ड के अपकमिंग मॉडल के बारे में जानने के लिए तो आप भी काफी इक्छुक होंगे तो आइये इन पांचो मॉडल के बारे में विस्तार से बात करते है।
Royal Enfield Scramble 650
Royal Enfield कम्पनी की तरफ से आ रही Scramble 650 बाइक का लॉन्च 2024 में हो सकता है। इस बाइक के बारे में सारी जानकारी यहाँ है। Royal Enfield Scramble 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन हो सकता है। यह दमदार इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह बाइक ऑफ रूट राइडिंग के लिए बनाई गई है और कंपनी इसे ऑफ रोड परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इंजन को ट्यून कर सकती है।
इस बाइक में ऑफसेट सिंगल पॉड कंसोल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, रिब्ड सीट, लंबा हैंडलबार, और साइड पैनल जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये तक हो सकती है। इसमें पावरफुल इंजन और अट्रैक्टिव फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं।
Royal Enfield Hunter 450
Royal Enfield का आने वाला नया मॉडल Hunter 450 लॉन्च हो सकता है। हंटर 450 में ड्यूल चैनल ABS और ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 452cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन मिल सकता है जो 40.02hp पावर और 40Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है।हंटर 450 की कीमत 3 लाख रुपये तक हो सकती है। यह बाइक अपनी ट्रायम्फ स्पीड 400 से मार्किट में मौजूद अन्य बाइक को टक्कर दे सकती है। ग्राहकों के लिए यह एक रोडस्टर बाइक हो सकती है जो दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जा सकती है।
Royal Enfield Shotgun 650
अब बात करते है रॉयल एनफील्ड के शॉटगन मॉडल के बारे में, यह शॉटगन 650 रॉयल एनफील्ड का अपकमिंग मॉडल है जिसमें 648cc का पैरेलल ट्विन, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन शामिल किया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm के पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। इसमें रेट्रो डिज़ाइन है और गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, गोल टेललाइट, टर्न इंडिकेटर्स, और ड्यूल पी शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं।
इसके शानदार इंजन के कारण यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 20-25 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 3.4 लाख रुपये हो सकती है। Royal Enfield की शॉटगन 650 एक बेहतरीन रेट्रो डिज़ाइन और पावरफुल इंजन वाली बाइक हो सकती है, जो ग्राहकों के लिए काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देती है।
Royal Enfield Electric Himalayan
Royal Enfield ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और दमदार मॉडल तैयार किया है। कम्पनी ने हाल ही में EICMA 2023 बाईक शो में Royal Enfield की Electric Himalayan कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया है। इस बाइक में जबरदस्त बैटरी पैक और एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर शामिल किया गया है।
यह दमदार इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले नए साल से कंपनी इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। Royal Enfield इलेक्ट्रिक हिमालयन का नया वर्जन बाजार में आते ही धमाल मचा सकता है।
Royal Enfield Classic Bobber 350
Royal Enfield कंपनी जल्द ही 350cc सेगमेंट में नई बाइक लाने वाली है। जिसका नाम रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 बताया जा रहा है। बॉबर 350 में 349cc का एक सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक में साइड बॉडी पैनल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, फ्यूल टैंक और व्हीलबेस क्लासिक 350 तक तरह हो सकता हैं। इसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
कन्क्लूजन
जैसा कि आप देख चुके है कि Royal Enfield के ये 5 मॉडल बेहद दमदार और जबरदस्त हो सकते है। आने वाले नए साल में ये पांचो बाइक भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम मचा देंगी। दोस्तों अगर आप इन मॉडल्स को खरीदने का सोच रहे है तो नए साल तक इंतजार करिये और लॉन्चिंग के बाद इस बाइक को आप अपनी बना सकते है।
यह भी पढ़ें :-
- Maruti की यह नयी एडिशन WagonR का नया वरीयंट इस दिन हो रहा लॉंच
- Revolt की यह इलेक्ट्रिक बाइक लाखों को बना रहीं अपना आशिक़, जाने क्या है कारण
- नयी एडिशन Mahindra Thar का यह लुक Jimny को कर रहा है फेल
- Kawasaki की यह नयी एडिशन Elementor 450 की लांचिंग जल्द ही, जाने डिटेल्स
- Mahindra BSA Gold Star 650: Mahindra ने पेश की अपनी खतरनाक लुक वाली बाइक, Bullet और Jawa को देगी टक्कर