इस वर्ष यदि आप अपने लिए रॉयल एनफील्ड की ताकतवर क्रूजर बाइक में से एक Royal Enfield Scram 411 को अपना बनाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन आपके पास बजट की कमी है, तो वर्तमान समय में आप इस क्रूजर बाइक पर फाइनेंस प्लेन का सहारा लेकर सिर्फ 7,055 रुपए की आसान मंथली एमी पर इसे अपना बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको इस क्रूजर बाइक के फीचर्स परफॉर्मेंस कीमत और इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं
Royal Enfield Scram 411 के कीमत
Royal Enfield Scram 411 क्रूजर बाइक आज के समय में अपनी ताकतवर इंजन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए ज्यादातर रायटरों की पहली पसंद बनी हुई है। बात अगर कीमत की करें तो वर्तमान समय में भारतीय बाजार में यह क्रूजर बाइक 2.06 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है जबकि टॉप मॉडल 2.12 लाख तक जाती है। हालांकि ऑन रोड इस क्रूजर बाइक की कीमत इससे ज्यादा होती है।
Royal Enfield Scram 411 पर EMI प्लान
कम बजट वाले ग्राहक यदि Royal Enfield Scram 411 क्रूजर बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत अपना बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए ग्राहक को सबसे पहले ₹24,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद 9.7% ब्याज दर पर 3 वर्ष के लिए बैंक की ओर से लोन मिल जाएगा इस लोन को चुकाने के लिए 36 महीना तक हर महीने बैंक को7,055 रुपए की मंथली EMI राशि जमा करनी होगी।
Royal Enfield Scram 411 के फीचर्स
Royal Enfield Scram 411 क्रूजर बाइक में फीचर्स की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन इंडिकेटर के अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस क्रूजर बाइक में फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग कोड जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
Royal Enfield Scram 411 के इंजन
परफॉर्मेंस के मामले में भी यह क्रूजर बाइक काफी बेहतर है कंपनी के द्वारा पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें 411 cc का bs6 सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह ताकतवर इंजन 24.3 Bhp की अधिकतर पावर प्रोड्यूस करता है जिसके साथ में बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दी गई है यही वजह है कि यह बाइक बेहतर पावर और धाकड़ माइलेज देती है।
इन्हे भी पढें :
- Hero Splendor Xtec 2.0 भरोसे का नया नाम, पहले से ज्यादा स्टाइलिश और बेहतर
- Punch और Creta का खेल खत्म करने, Honda WRV SUV सस्ते कीमत पर होगी लॉन्च
- Keeway V302C रॉयल लुक और पावर का नया नाम, सिर्फ ₹50,000 की डाउन पेमेंट पर आपका
- Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल ₹15,000 की डाउन पेमेंट पर होगा आपका