Royal Enfield Shotgun 650 मचा रही है धमाल, बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield Shotgun 650: टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक और स्कूटर इन दिनों मार्केट में छाए हुए हैं, सभी मिडिल क्लास परिवारों के लिए हाई क्वालिटी और हाई रेंज कीमत में बाइक खरीदना पॉसिबल नहीं होता है इसीलिए बहुत सारी बाइक निर्माता कंपनियां अपनी शानदार और लग्जरी बाइक्स को बेहद कम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च करती है। इन बाइक्स को ग्राहकों का अच्छा सपोर्ट मिलता है। रॉयल ऐनफील्ड बाइक निर्माता कंपनी अपनी लग्जरी लुक और बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स के लिए फेमस है। कुछ दिन पहले रॉयल इनफील्ड ने अपने एक दमदार बाइक मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था जो लॉन्चिंग के बाद से ही देश में छाया हुआ है। इस मॉडल का नाम Royal Enfield Shotgun 650 है।

Royal Enfield Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड कंपनी की जबरदस्त Royal Enfield Shotgun 650 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद से ही काफी धमाल मचा रही है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह स्पोर्ट्स बाइक दमदार लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश की गई है साथ ही यह बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है जो लोगों को अपना दीवाना बना रही है। आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत लगभग 3.59 लाख रुपए तय की गई है और इसमें बेहद अट्रैक्टिव कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे कलर मिलता है। आईये इस बाइक के बारे में अच्छे से बात करते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Price

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक शॉटगन भारत में कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होकर 3.73 लाख रुपए तक जाती है। वेरिएंट की बात करें तो इस बाइक में बेहद शानदार कस्टम शेड, कस्टम प्रो और कस्टम स्पेशल अंदाज में पेश किया गया है। मिड रेंज कस्टम प्रो वेरिएंट को हरे भरे ग्रीन और ड्रिल और शाइनिंग प्लाज्मा ब्लू कलर्स में खरीद सकते हैं इस मॉडल की कीमत 3.70 लाख रुपए है, सबसे शानदार वेरिएंट कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट कलर में आता है और इसकी कीमत 3.73 लाख है। इसके अलावा कस्टम शेड वेरिएंट को शीट मेटल ग्रे कलर के साथ 3.59 लाख रुपए की कीमत पर दिया जा रहा है।

Royal Enfield Shotgun 650 Look

यह शॉटगन 650 स्पोर्ट्स बाइक रॉयल एनफील्ड की 650 की लाइनअप में सुपर मिटियर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के बीच अपनी अलग जगह बनता है। इस स्पोर्ट्स बाइक का लुक सुपर मीटर के जैसा ही है लेकिन इसकी बॉडी में बदलाव किए गए हैं इसके बाद इस बाइक की बॉडी को क्लासिक बाबर लुक दिया गया है। स्पीक में इस बाइक में फ्लैट हेंडलबार और केंद्र में फुटपैग्स से ड्राइवर सीट पर बैठने का अलग मजा आता है। शॉटगन 650 स्पोर्ट्स बाइक को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमें स्टैंसिल व्हाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और सीटमेटल ग्रे कलर शामिल है। इन कलर ऑप्शन के साथ यह बाइक काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है।

Royal Enfield Shotgun 650 Engine and Features

रॉयल एनफील्ड की दमदार shotgun बाइक में काफी सारे खास फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया जा रहा है। इस बाइक में 648 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है यह डुअल सिलेंडर वाले इंजन में 7,250 आरपीएम पर 46.4 bhp की पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 nm का टॉर्क मिलता है। इस इंजन मे 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें फ्रंट साइड में showa के उलटे फॉरक्स और बैक साइड में ट्विन स्प्रिंग दिए जा रहे हैं। इसमें 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील दिए जा रहे है।

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए 320 nm फ्रंट और 300 nm रियर डिस्क ब्रेक मिल रहे है जो आपकी स्पीड को कंट्रोल करते हैं। इस बाइक में काफी सारे एडवांस फीचर शामिल किए गए है इसमें फुल LED लाइटिंग, Tripper नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट और Wingman एप दिया जा रहा है। wingman एप के जरिए बाइक की लाइव लोकेशन, सर्विस रिमाइन्डर, फ्यूल और इंजन ऑयल लेवल जैसी इनफॉर्मेशन मिलती है।

कंक्लुजन

इस शानदार Royal Enfield Shotgun 650 में रॉयल एनफील्ड ने काफी जबरदस्त और खास फीचर्स दिए है जो कि ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। इस बाइक मे मिलने वाले इंजन और फीचर काफी ज्यादा शानदार है। इस बाइक मे मिलने वाले तीन खास वेरिएंट मे मिलने वाली है आप इनमे से कोई भी बाइक को अपनी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment