टोयोटा ऑटोमोबाइल कंपनी भारतीय बाजार की जानी-मानी कंपनी में से एक है। जो अपने इंक्रेडिबल कारों के लिए भारतीय बाजार है में जाना जाता है। उसमें फिर अपना एक नया वेरिएंट Toyota Camry को भारतीय बाजार में लाने जा रही है। जिसमें आपको बेहतरीन हाइब्रिड और पावर के साथ अच्छी डिजाइन और केविन के अंदर लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे तो आईए जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से इस कार के कीमत, फीचर्स, इंजन और डिजाइन के बारे में।
Toyota Camry के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
अगर बात करें Toyota Camry के फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की टोयोटा कंपनी ने इस कार में दमदार फीचर्स के साथ इसमें 12.3 इंच का LED टच डिस्प्ले के साथ 9 स्पीकर का JBL साउंड सिस्टम दिया गया है। यह कार तीन जोन वाले AC के साथ आती है। Camry के अंदर आपको 10 तरीको से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट दी गई है। इस कार में आपको सिंगल पैनल सनरूफ भी देखने को मिल जाता है। इसी के साथ अगर इस कार की सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग सेफ्टी, पार्किंग कैमरा के साथ 360 डिग्री सेंसर कैमरा मिलती है।
Toyota Camry की पावरफुल इंजन
अगर बात करें Toyota Camry की पावरफुल इंजन के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस कंपैक्ट कार में 2.5 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के चलते Camry में आपको 134 hp की पावर और 208 Nm का पीक टार्क इसकी इलेक्ट्रिक मोटर से और 185 हप की पावर व् 221 Nm का पीक टार्क इसके इंजन में देखने को मिल जाता है। इस कार में e CVT ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ देखने को मिलेगी।
Toyota Camry की कीमत
अगर बात करें Toyota Camry की कीमत के बारे में तो टोयोटा कंपनी में इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 48 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। वही बताई जा रही है कि इस कार की कुल तीन वेरिएंट और 6 रंग विकल्प के साथ हम लोगों को भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। जिसमें आपको कई और भी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read More:
- Bullet को मिट्टी में मिला देगी Triumph Speed T4 बाइक, मिलेगी 400cc की इंजन!
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- OLA की बत्ती गुल कर देगी Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 175KM की रेंज!