Bullet को मिट्टी में मिला देगी Triumph Speed T4 बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी 400cc की इंजन! जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Triumph Speed T4 Price: ग्लोबल मार्केट में Triumph कंपनी के बाइक्स को लोग पावरफुल इंजन और साथ ही स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल मस्कुलर लुक के कारन काफी ज्यादा पसंद करते है, क्या आप आपके लिए किफायती कीमत में कोई पावरफुल 400cc इंजन वाला पावरफुल बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। यदि हां तो आप आपके लिए Triumph Speed T4 बाइक को खरीदने के बारे में सोच सकते है।

Triumph Speed T4 बाइक की यदि बात करें तो इस बाइक को Triumph ने हाल ही में ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च किया है। आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की Triumph Speed T4 बाइक Triumph के तरफ से आने वाल सबसे सस्ता बाइक है। Triumph Speed T4 बाइक को मार्केट में काफी स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल लुक और पावरफुल Performance के साथ लॉन्च किया गया है। तो चलिए Triumph Speed T4 Engine, Features साथ ही इस बाइक के कीमत के बारे में जानते है।

Triumph Speed T4 Price

Triumph Speed T4 Price
Triumph Speed T4 Price

Triumph Speed T4 काफी स्टाइलिश बाइक है, Triumph के इस बाइक पर हमें रेट्रो स्टाइल लुक के साथ काफी पावरफुल 400cc का इंजन भी देखने को मिल जाता है। Triumph Speed T4 Price की बात करें, तो इसकी कीमत एक्स शोरूम ₹1,99,000 है। आप यदि ₹2.20 लाख के अंदर कोई पावरफुल बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप Triumph Speed T4 बाइक को खरीदने के बारे में सोच सकते है।

Triumph Speed T4 Engine

Triumph Speed T4 Engine 
Triumph Speed T4 Engine

Triumph Speed T4 बाइक में हमें काफी स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल डिजाइन देखने को मिलता है जो कुछ हद तक Triumph Speed 400 के जैसा है। इस बाइक में हमें सिर्फ स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल लुक ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है। Triumph Speed T4 Engine की बात करें, तो इस बाइक में 399cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30.6 BHP पावर और 36nm की टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बता दे की ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुआ है।

Triumph Speed T4 Features

Triumph Speed T4 Features 
Triumph Speed T4 Features

Triumph Speed T4 के इस बाइक पर हमें पावरफुल इंजन और स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल लुक तो देखने को मिलता ही है, उसी के साथ इस बाइक में हमें कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। Triumph Speed T4 Features की बात करें, तो इस बाइक में हमें स्टाइलिश LED हैडलाइट, LED टेललाइट, Dual Channel ABS, डिस्क ब्रेक, Alloy Wheels और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है।

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।

App में पढ़ें