Triumph Speed T4 Price: Bullet और Jawa को भारी टक्कर देने के लिए Triumph ने भारत में अपना सबसे सस्ता और पावरफुल Performance से भरा नया बाइक Triumph Speed T4 लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में हमें किफायती कीमत में काफी स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन और साथ ही काफी धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
Triumph एक बहुत ही बढ़ी मोटरसाइल कंपनी है, दुनिया भर में Triumph के बाइक्स को लोग दमदार Performance और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन के कारण काफी पसंद करते है। हमें Triumph के इस बाइक में किफायती कीमत में 399cc की इंजन देखने को मिलता है। चलिए Triumph Speed T4 Engine, Features और साथ ही इस बाइक के कीमत के बारे में जानते है।
Triumph Speed T4 Price
Triumph Speed T4 एक बहुत ही High Performance बाइक है, हमें Triumph के तरफ से इस बाइक में सिर्फ दमदार पावर ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल क्लासिक लुक भी देखने को मिल जाते है। Triumph Speed T4 Price की बात करें तो इस दमदार बाइक की कीमत भारत में एक्स शोरूम लगभग ₹2,17,000 के करीब है।
Triumph Speed T4 Engine & Performance
Triumph Speed T4 एक किफायती कीमत में आने वाला पावरफुल बाइक है, इस बाइक को रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। आपको यदि रेट्रो डिजाइन वाला क्लासिक बाइक पसंद है, तो आपको यह बाइक बहुत पसंद आने वाला है। Triumph Speed T4 Engine की बात करें, तो इस बाइक में 399cc की इंजन दी गई है। जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इस बाइक का पावरफुल इंजन 30.6 BHP का Power और 36nm का Torque जेनरेट कर सकता है।
Triumph Speed T4 Features
Triumph Speed T4 डिजाइन की बात करें, तो Triumph के इस बाइक में हमें रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन देखने को मिलता है। अब यदि Triumph Speed T4 Features की बात करें, तो Triumph के इस पावरफुल बाइक में हमें कई सारे काम के Features देखने को मिल जाते है। इस बाइक में हमें LED हैडलाइट, LED टेललाइट, Dual Channel ABS, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स और साथ ही डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाता है।
- यह है Motorola के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- सिर्फ ₹6,499 में 50MP कैमरा के साथ Samsung का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिक्शंस
- 48MP AI कैमरा और 8GB तक RAM के साथ Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 64MP कैमरा और साथ ही 8GB RAM के साथ Tecno Spark 30 हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- 16GB RAM के साथ iQOO 13 भारत में इस दिन हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट