Triumph Speed T4 Price: Triumph दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी में से एक है, क्या आप आपके लिए कोई दमदार Performance वाला रेट्रो स्टाइल क्लासिक बाइक खरीदना चाहते है। यदि हां तो आप Triumph Speed T4 को खरीदने का प्लान बना सकते है। तो चलिए Triumph Speed T4 Engine, Features साथ ही इस बाइक के कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
Triumph Speed T4 Price
यदि आप कोई पावरफुल साथ ही स्टाइलिश बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो आप इस दिवाली आपके लिए Triumph Speed T4 को खरीदने का प्लान कर सकते है। इस बाइक पर हमें सिर्फ स्टाइलिश रेट्रो डिजाइन ही नहीं बल्कि 399cc का पावरफुल इंजन भी Triumph के तरफ से देखने को मिलता है।
अब अगर हम Triumph Speed T4 Price की बात करें, तो यह बाइक Triumph के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता बाइक है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस पावरफुल बाइक के कीमत की बात करें, तो इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम लगभग ₹2.17 लाख के करीब है। यदि आपका बजट ₹2.25 लाख से कम है, तो आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकते है।
Triumph Speed T4 Engine & Power
Triumph Speed T4 के इस बाइक पर हमें कई कलर ऑप्शन के साथ काफी स्टाइलिश रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन देखने को मिलता है। अब यदि Triumph Speed T4 Engine की बात करें, तो Triumph के इस दमदार बाइक पर 399cc की लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दी गई है। जो आसानी से 30.6 BHP की पावर साथ ही 36nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसी के साथ इस बाइक पर हमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।
Triumph Speed T4 Features
Triumph Speed T4 के इस पावरफुल बाइक की डिजाइन कुछ हद तक Triumph के Triumph Speed 400 के जैसा लगत है। इस बाइक पर हमें सिर्फ 399cc का इंजन ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। यदि Triumph Speed T4 Features की बात करें, तो इस बाइक पर बढ़ा सा फ्यूल टैंक, डिस्क ब्रेक, सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टाइलिश LED हैडलाइट, टेललाइट देखने को मिलता है।
- Vivo Y300+ स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- KTM की धजिया उड़ा देगी Bajaj की ये धांसू बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ 125cc इंजन
- OLA की खेल खत्म कर देगी Revolt की यह इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिश लुक 160km की रेंज
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Nothing Phone (2a) Community Edition इस दिन होगी लॉन्च
- POCO C7 जल्द 8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला है, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस