Xiaomi SU7 Series Electric Car: Xiaomi ने लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और लक्जरी लुक देखकर Tesla भी हैरान

Harsh
By
On:
Follow Us

Xiaomi SU7 Series Electric Car: चीनी बाजार में Xiaomi ने अपने नए इलेक्ट्रिक कार के साथ अपना पहला कदम रखा है। और Xiaomi ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में अपने स्मार्टफोन के साथ जुड़ी कुछ नई तकनीक लाने की कोशिश की हैं। आपको बता दें कि Xiaomi ने अपने इस SU7 की इलेक्ट्रिक कार की सीरिज में अपना दो मॉडल को पेश कर रही है जिसे ‘Xiaomi SU7’ और ‘SU7 Max’ के नाम से जाना जा रहा है। इस शानदार कार लॉन्च के साथ Xiaomi कम्पनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनियों की लिस्ट में टॉप 5 पर अपनी खास जगह बनाना चाहती है।

Xiaomi SU7 Series Electric Car

चीनी तकनीकी कंपनी Xiaomi ने अब इलेक्ट्रिक कार के साथ बाजार में एंट्री की है। और Xiaomi की इस SU7 इलेक्ट्रिक कार की सीरिज में दो नए और जबरदस्त कार मॉडल के वेरिएंट लॉन्च किए जा चुके है। आपको बता दें कि ये दोनों कार मॉडल को लॉन्चिंग के बाद से ही मार्किट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह कार हाई टेक्नोलॉजी और मोडर्न डिज़ाइन के साथ आई है जो ग्राहकों को स्मार्ट ऑप्शन देने वाली है।

Xiaomi SU7 Series
Xiaomi SU7 Series

इलेक्ट्रिक कार के दौर में यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आने वाली इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं।वैसे तो उसे भारतीय बाजारों में लांच होने में काफी समय लगेगा लेकिन उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार देखने के लिए मिलजाएगी

Xiaomi SU7 Series Electric Car कंपटीशन

आपको बता दें कि Xiaomi का मुकाबला टॉप ऑटोमेकर कंपनियों से होगा जिसमें Porsche और Tesla कम्पनियों की कारें शामिल है। यह कार लग्जरी सेग्मेंट में उतारी जाएगी और इसे बनाने में कंपनी ने 10 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। Xiaomi का टारगेट इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टॉप लिस्ट में आना है।

Xiaomi SU7 Series Electric Car Engine and Features

Xiaomi की SU7 और SU7 Max कारों में कम्पनी ने Xiaomi HyperEngine V6/V6s टेक्नोलॉजी और 21000 rpm का पावरफुल इंजन शामिल किया है। जो की बेहद दमदार और पावरफुल इंजन है जो इन कारो के माइलेज को तगड़ा बनाता है। इसके साथ ही Xiaomi ने इन कारों को अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो यह नयी कार स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम से भी कनेक्ट हो सकती है। इससे ड्राइवर को और भी ज़्यादा फैसिलिटी मिल सकती हैं। Xiaomi ने इस कार को बनाने के लिए काफी मेहनत की है और कम्पनी खुद को दुनिया की टॉप 5 ऑटोमेकर कंपनियों में शामिल करना चाहती है।

Xiaomi SU7 Series टेक्नोलॉजी और डिजाइन

आपको बता दें कि Xiaomi SU7 Series Electric Car गैलेक्सी ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसमें 16.1 इंच का टच स्क्रीन पैनल मिल रहा है जो कंट्रोल स्क्रीन कीबोर्ड एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें ट्रेडिशनल D शेप स्टीयरिंग व्हील लगाया है जो काफी कंफर्टेबल है। इन कार्स का डिजाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है।

Xiaomi SU7 Series
Xiaomi SU7 Series

कन्क्लूजन

आप देख चुके है कि Xiaomi SU7 Series Electric Car जो Xiaomi SU7 और SU7 Max के नाम से जानी जाएगी, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और हाई पर्फोमेंस के साथ आती है। इस कार की कीमत अभी तक घोषित नहीं हुई है। उम्मीद है कि यह कार बेहद सेफिसियेंट कीमत के साथ देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment