Tata Blackbird: आज भी भारत में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ियों में टाटा का नाम सबसे ऊपर रहता है। इसका कारण इसमें मिलने वाला सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त माइलेज भी है। हाल ही में फिर टाटा एक धाकड़ SUV Tata Blackbird को भारतीय बाजार में उतरने वाली है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी दिसंबर 2023 के मध्य में भारत में लाया जा सकता है। लेकिन टाटा द्वारा इस पर अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है, कि उनके तरफ से गाड़ी की बनावट होने के बाद जल्दी ही पुष्टि कर दी जाएगी। तो आईए जानते हैं क्या है इसके फीचर्स और माइलेज
New Tata Blackbird का ग़दर लुक
बात करें Tata Blackbird की लुक की तो इसको टाटा नेक्सों एव से मिलता-जुलता बनाया गया है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किए गए जैसी इसकी लंबाई बढ़कर 4.3 मीटर कर दी गई है। इसकी डिजाइन कूपे-स्टाइल टाइप बनाया गया है साथी इसमें लंबा बिल्वेश 50 mm का भी देखने को मिल रहा है।
New Tata Blackbird का दमदार इंजन
इस गाड़ी के इंजन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा बताया गया है कि इसमें 1.2 लीटर bs6 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जो की 160 BHP का मैक्सिमम पावर और 70 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने के काबिल होगा। इतना पावरफुल इंजन लगे होने के बावजूद भी यह गाड़ी लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकल सकती है।दरअसल इस पर टाटा की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
Tata Blackbird के फीचर्स
टाटा द्वारा इस गाड़ी में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। जो टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा और सुजुकी ब्रेजा से लिए गए हैं। जैसे की इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉपब्रेक, वॉइस एसिस्ट, ABS एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, और भी कई सारे अन्य फीचर्स दिए गए हैं जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
नयी Tata Blackbird की कीमत
टाटा द्वारा इसकी कीमत पर अभी तक कोई बातचीत नहीं की गई है। लेकिन टाटा डीलरशिप से पता चला है, कि New Tata Blackbird की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए एक्स शोरूम होगी।
और पढ़े :-
- ह गाड़ी लाइट नहीं Nissan Magnite है, नये आटोमेटिक ब्रांडेड luxury फीचर्स के साथ
- चीते जैसी रफ़्तार और शेर दहाड़ी है Yamaha RX100, युवाओ की पहली पसंद देखें कीमत
- 2.50 लाख की छूट मिलेगी 460 Km की तगड़ी रेंज वाली MG Electric Car, फीचर्स भी भरपूर
- Benelli का हवा टाइट करने Kawasaki Ninja ZX 6R आ रही दिसंबर में, यहाँ जानें क्या है बड़े अपडेट खासियत