BMW 630i M Sport Signature: BMW ने अपनी नई कार 630i M को मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत लगभग 75,90,000 रुपये बताया जा रहा है। BMW की लग्जरी गाड़ियां दुनिया भर में फेमस है। बहुत से लोगों किया पहली पसंद भी होती है । इसी बीच BMW ने अपना BMW 630i M Sport Signature को मार्केट में उतारा है जो की लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है। इस मॉडल को पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा गया है. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी प्राइस 7590000 रुपये रखा है।
और पढे
- Ott Release Updates: इस दिन और तारीख को ओट पर रिलीज होगी यह फ़िल्म, जेलर से संबंधित यह बड़ी घोषणा
- Bold Web Series on MX Player: परिवार के साथ कभी न देखें ये 6 वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स की है भरमार
Safety features of BMW 630i M Sport Signature
गाड़ी खरीदने वाले सेफ्टी फीचर्स को भी ध्यान में रखते हैं। किसी भी गाड़ी के लिए सेफ्टी फीचर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। BMW सेफ्टी फीचर्स का अधिक से अधिक फोकस करता है। बीएमडब्ल्यू की इस कर में आपको 6 एयर बैग दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे कि डीटीसी, डीएससी, ईडीएलसी, सीबीसी, इमरजेंसी स्पेयर व्हील, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।
BMW 630i M Sport Signature का इंजन
इसके इंसान की बात की जाए तो यह काफी पावरफुल है। कंपनी ऐसा दावा करती है कि यह कार करीब 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ लेता है।ये कार 2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है. इंजन को चालू करने पर करीब 298 एचपी की पावर और 400 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
अन्य फीचर्स
कार के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसकी बैक सीट की ओर 10.2 इंच की इंटरटेनमेंट स्क्रीन और iske साथ 16 स्पीकर हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। जो आपकी यात्रा को सुलभ और इंजोयफुल बनाने में काफी मदद करती है। इसमे वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और दो यूएसबी पोर्ट जैसी अन्य सुविधा भी दी गई है।
- High Tech Cars: साल 2023-24 में भी अब कम पैसों में हाई- टेक वाले कार मिल सकती हैं
- Tata punch ने मचाई धूम, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, यूनिट के मामले में तोड़े सरे रिकॉर्ड
- Hero Super Splendor Xtec 2023: इतनी काम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ सीधा टक्कर दे रही है Bajaj और Honda को