7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय सरकार के सभी कर्मचारियों और साथ ही सभी पेंशनरों को मिलेगा नए साल में बंपर तोहफा। आने वाले साल में यानी साल 2025 में सभी केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और साथ ही सभी पेंशनरों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। लेकिन यह कन्फर्म नहीं है।
केंद्र सरकार साल में हर 6 महीने के भीतर महंगाई दर की जाँच करते है, और यदि महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलता है तो DA भी बढ़ सकता है। क्यूंकि DA तभी बढ़ता है, जब महंगाई दर बढ़ता है। तो यदि आने वाले साल यानि साल 2025 में महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलता है तो DA भी बढ़ेगा।
केंद्र सरकार ने यह फैसला सातवे वेतन आयोग के नियमों के अनुसार लिया है। अभी तक मिले कुछ Data के अनुसार DA में यानि महंगाई भत्ता में लगभग सरकार के तरफ से 3% का बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। लेकिन अंत में क्या फैसला होगा इसके बारे में अभी कुछ कहां नहीं जा सकता है। क्यूंकि यह महंगाई दर में बढ़ोतरी के ऊपर ही निर्भर कर रहा है।
7th Pay Commission 2025: नए साल में महंगाई भत्ता में होगी बंपर बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ही कुछ खास आंकड़े जारी किया है, इन आंकड़ों के मुताबिक एक नया तरह का इंडेक्स AICPI इंडेक्स भी जारी हुआ है। यह AICPI इंडेक्स अभी तक 141.5 पर पहुंच गया है। इस AICPI इंडेक्स के बढ़ने का मतलब है, की महंगाई भी बढ़ी है।
इस AICPI इंडेक्स के बढ़ोतरी को देखते हुए अनुमान किया जा सकता है, की आने वाले साल 2025 में DA में यानी महंगाई भत्ता में काफी अच्छा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। क्यूंकि यदि महंगाई बढ़ता है तो महंगाई भत्ता (DA) भी जरूर से बढ़ेगा। कुछ आंकड़ों के अनुसार DA 54.49% तक पहुंच गया है।
लेकिन अभी तक अक्टूबर नवंबर और साथ ही दिसंबर यानि इस महीने के आंकड़े आना बाकी है। यदि इन आने वाले आंकड़े में 144 से लेकर के 145 तक बढ़ोतरी देखने को मिल जाता है। तो DA में यानि महंगाई भत्ता में साल 2025 को अच्छा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। कुछ डेटा की माने तो DA में 3% बढ़ोतरी हो सकता है। बढ़ोतरी सरकार पर निर्भर कर रहा है।
- Yamaha XSR 155 बाइक, स्टाइलिश लुक और 155cc इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च
- लम्बी बैटरी के साथ OPPO का नया धांसू टैबलेट हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 6500mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च
- Bullet की दादागिरी बंद कर देगी New Yamaha RX 100 बाइक, 250cc इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च