7th Pay Commission: नए साल में सभी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, महंगाई भत्ता (DA) में होगी 3% की बढ़ोतरी

Souradeep
By
Last updated:
Follow Us

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी और साथ ही पेंशनरों को नए साल में यानी साल 2025 में सरकार के तरफ से मिलेगी खुशखबरी। केंद्र सरकार ने हाल ही में DA में बढ़ोतरी किया था, और आप सभी को बता दे कि सरकार आने वाले नए साल में DA में काफी अच्छा बढ़ोतरी कर सकते है। 

सरकार हर साल 6 महीने में महंगाई दर यानी Inflation Rate की जांच करते है, यानी 6 महीने में महंगाई बढ़ा है कि नहीं इसकी जांच करते है। और यदि सरकार को Inflation Rate में यानि महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलता है, तो सरकार महंगाई भत्ता यानी DA में भी बढ़ोतरी करते है। कुछ Data के अनुसार 2025 में DA लगभग 3% तक बढ़ सकता है। 

7th Pay Commission: नए साल में सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, 3% तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता 

7th Pay Commission DA Hike
7th Pay Commission DA Hike

सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को और साथ ही सभी पेंशनरों को आने वाले साल में उनके महंगाई भत्ता यानी DA में कुल 3% के करीब बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। बता दे कि DA में आने वाले साल में 3% तक बढ़ सकता है, यह सिर्फ एक अनुमान है। केंद्र सरकार ने DA में बढ़ोतरी को लेकर कोई भी कन्फर्म जानकारी तो अभी शेयर नहीं किया है। 

यदि 7th Pay Commission DA Hike की बात करें, तो केंद्र सरकार हर 6 महीने में महंगाई दर यानी Inflation Rate की जांच करते है। यदि केंद्र सरकार को महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिलता है। तो महंगाई भत्ता यानी DA में भी सभी सरकारी करचारियो को लगभग 3% के करीब बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। 

इस साल केंद्र सरकार ने अक्टूबर महीना का AICPI यानी (All India Consumer Price Index) इंडेक्स तो जारी कर दिया है। लेकिन अभी तक नवंबर, दिसंबर महीने का AICPI इंडेक्स जारी नहीं हुआ है। यदि अक्टूबर, दिसंबर महीने का AICPI इंडेक्स 145 इंडेक्स तक पहुंच जाता है। तो नए साल में यानी 2025 में DA में 3% तक का बढ़ोतरी हो सकता है। 

Souradeep

Souradeep

Hey, it's me Souradeep. I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]