Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड में फोटो अपडेट कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया

Souradeep

Published on:

Follow Us

Aadhaar Card Me Photo Change Kaise Kare: आज के समय में किसी भी सरकारी काम को करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है, और हो भी क्यूं ना आधार भारत का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जो है। क्या आप आपके आधार कार्ड में आपके फोटो को Change यानी Update करना चाहते है। 

लेकिन आप यदि नहीं जानते कि आखिर आधार कार्ड में फोटो अपडेट कैसे करें, तो आपको बता दे कि आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके काफी आसानी से आपके आधार में आपके नए फोटो को अपडेट कर सकते है। जानकारी के लिए यह भी बता दे कि यह प्रॉसेस ऑनलाइन नहीं है, आधार में फोटो चेंज करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। 

Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड में फोटो अपडेट कैसे करें? 

क्या आपको आपके आधार कार्ड में आपका फोटो पसंद नहीं आ रहा है, या फिर क्या आपके आधार कार्ड में अभी भी आपके बचपन का फोटो लगा हुआ है। और क्या आप आपके आधार में आपके फोटो को Update यानि Change करवाना चाहते है। लेकिन आप यदि नहीं जानते है कि आखिर Aadhaar Card Me Photo Ko Change Kaise Kare तो आप ऐसे फोटो को अपडेट कर सकते है – 

Step 1: आधार में फोटो Update करने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास के किसी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। 

यह भी पढ़ें  Bihar Pashupalan Yojana 2025 के तहत सरकार दे रही है ₹8 लाख तक की सहायता, अभी करें आवेदन

Step 2: आपके पास के किसी नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाने के बाद, आपको आधार अपडेट के फॉर्म को लेना होगा। 

Step 3: आधार अपडेट के फॉर्म को लेने के बाद, आपको आपके आधार अपडेट फॉर्म में सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा। 

Step 4: आधार अपडेट के फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको आधार अपडेट को आधार सेवा केंद्र के एजेंट को देना होगा। उसके बार आधार एजेंट आपके बायोमैट्रिक को वेरिफाई करेंगे, फिर लाइव आपकी फोटो खींचेंगे। 

उसके बाद आपको आधार एजेंट को फोटो अपडेट करवाने के लिए ₹100 का भुगतान भी करना होगा। तो इस तरीके से आप कुछ ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके आपके आधार कार्ड में फोटो को चेंज करवा सकते है।

यह भी पढ़ें  PM Kisan की नई लिस्ट जारी, तुरंत चेक करें अपना नाम वरना छूट सकता है ₹6000 का फायदा

Read More: