PM Awas Yojana से अब होगा गरीबों के पास भी अपना घर, जानिए इस योजना का लाभ उठाने का पूरा प्रक्रिया

Avatar
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

PM Awas yojana : भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका में लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को सस्ते घर प्रदान कर रही है यह योजना 2015 में शुरू की गई थी योजना 1 अप्रैल 2016 में निर्णय लिया था और नवंबर 2016 में इसको लॉन्च किया गया.

इस योजना मैं लोगों को अपने घर बनाने के लिए राशि प्रदान की जाएगी जिससे गरीब मध्य वर्ग के लोग अपना घर बनाने में सक्षम रहे तो चलिए हम इसके आगे आपको और जानकारी देते हैं कि इसको किस तरीके से आप इसका लाभ उठा सकते हैं.

PM Awas yojana के लिए किस तरीके से अप्लाई करना आई एम आपको आगे की जानकारी देते हैं

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको Awassoft पर क्लिक करें और उसके बाद Report पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामनेhttps://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx ओपन करना है.

इसके बाद आपको (H) की लाइन में Beneficiary detail for verification पर क्लिक करना है उसके बाद आपको SIM Report पेज ओपन होगा उसमें आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको कैप्शन कोड कैसे सबमिट के बटन पर क्लिक करना और आपका फॉर्म भर हो जाएगा.

PM Awas yojana ग्रामीण Beneficiary Details चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/ पर विकसित करना होगा. अब आपको इसके मेनू सेक्शन मैं setizen Assessment के ऑप्शन पर क्लिक कर दे आपके सामने एक ड्रॉप डाउन का मेनू ओपन Track your assignment Status को सेलेक्ट करें. अब आपके सामनेhttps://pmaymis.gov.in/track_application_status.aspx न्यू पेज ओपन होगा आपको दो ऑप्शन होंगे.

पहले By Name, Father’s Name & Mobile Number होगा और दूसरा ऑप्शन Assessment ID इसमें से कोई एक चुनकर जानकारी भरकर तो फिर आप sumit के बटन पर क्लिक कर दोअब आपकी स्क्रीन पर Assessment status आ जाएगा अब आप आगे के लिए इसे सुरक्षित रख सकते हैंमेरी जिंदगी फिर आप इस योजना का फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं ताकि वह अपना खुद का घर ले सके

Also Read

WhatsApp Redirect Button
Avatar

Rakesh Kumar

मेरा नाम राकेश कुमार है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment