CLOSE AD

30 जून तक बढ़ी Ration Card eKYC की आखिरी तारीख, नहीं किया आधार लिंक तो कट जाएगा नाम

Harsh

Updated on:

Follow Us

Ration Card eKYC 2025: देशभर के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने Ration Card eKYC की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है, जिससे अब लाभार्थियों को राहत मिल गई है। पहले यह डेडलाइन 31 मार्च 2025 थी, लेकिन अब इसे तीन महीने बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया गया है। अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है, तो जल्दी करें, वरना 1 जुलाई 2025 से उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

 Ration Card eKYC 2025 – जरूरी जानकारी 

डिटेल  जानकारी
योजना का नाम राशन कार्ड योजना (NFSA)
अपडेट का नाम Ration Card eKYC अंतिम तिथि बढ़ाई गई
पुरानी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025
नई अंतिम तिथि 30 जून 2025
eKYC की विधि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
प्रभावी कार्रवाई की तिथि 1 जुलाई 2025 से बिना eKYC सदस्यों के नाम हटाए जाएंगे
आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in
Ration Card eKYC
Ration Card eKYC

क्यों जरूरी है Ration Card eKYC

सरकार की खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिनके राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होगा। इससे फर्जी कार्ड और अपात्र लाभार्थियों को हटाया जा सकेगा। यही वजह है कि अब eKYC अनिवार्य कर दिया गया है। अगर 30 जून 2025 तक eKYC पूरी नहीं होती, तो संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

कैसे चेक करें Ration Card eKYC स्टेटस

आपका eKYC हुआ है या नहीं, इसे आप मोबाइल ऐप से चेक कर सकते हैं:

  • Mera Ration App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें 
  • ऐप में आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करें 
  • फैमिली डिटेल्स सेक्शन में जाकर देखें कौन-कौन से सदस्य का eKYC पूरा हुआ है 

ऑनलाइन Ration Card eKYC कैसे करें

  • Mera KYC App डाउनलोड करें 
  • ऐप खोलकर अपना राज्य सिलेक्ट करें 
  • राशन कार्ड नंबर डालें और OTP से वेरिफिकेशन करें 
  • उसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए eKYC पूरा करें 
  • ऐप द्वारा प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा 

ऑफलाइन Ration Card eKYC कैसे करवाएं

  • नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान पर जाएं 
  • वहां मौजूद ePoS मशीन से आधार लिंकिंग कराएं 
  • यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है 
  • राज्य से बाहर रहने वाले लाभार्थी भी अपने वर्तमान राज्य की PDS दुकान पर जाकर eKYC करा सकते हैं (हिमाचल, पुडुचेरी, तमिलनाडु को छोड़कर) 

अगर नहीं कराया Ration Card eKYC तो क्या होगा?

यदि आपके राशन कार्ड में शामिल किसी सदस्य की eKYC 30 जून 2025 तक नहीं होती है, तो:

  • उस सदस्य का नाम 1 जुलाई 2025 से कार्ड से हटा दिया जाएगा 
  • ऐसे सदस्यों को मिलने वाला राशन रोक दिया जाएगा 
  • पूरा परिवार सरकारी अनाज के लाभ से वंचित हो सकता है 
Ration Card eKYC
Ration Card eKYC

Ration Card eKYC की अंतिम तारीख अब 30 जून 2025 कर दी गई है, जो सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद अहम है। अगर आपने अभी तक अपने या अपने परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें। एक छोटी सी लापरवाही आपकी जरूरतमंद सहायता को रोक सकती है। इसलिए आज ही eKYC कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के लेते रहें।

यह भी पढ़ें :-

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शार्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए.

googleplayiosstore