Car News: फेस्टिवल के मौके पर लेना चाहते हैं कर तो अगले महीने लांच होने वाली है शानदार कारे अगला महीना कर प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा, ह्यूंदै और ऑडी जैसे निर्माता कंपनियां अपने गाड़ी लॉन्च करने वाली है। फेस्टिवल के मौके पर कर लेने के लिए अगले महीने तक का इंतजार करें। महीने के आखिरी तक कई कारें लांच होने वाली है। तो चलिए बताते हैं उनके बारे में
और पढे
- Suspense Thriller Web Series: सस्पेंस और थ्रिलर का इस हफ्ते लगने वाला है OTT पर तड़का, चेक करे लिस्ट
- Ott Release Updates: इस दिन और तारीख को ओट पर रिलीज होगी यह फ़िल्म, जेलर से संबंधित यह बड़ी घोषणा
Hyundai Venue N Line
6 सितंबर को भारत में लांच होगी Hyundai Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन हुंडई का यह मॉडल 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है साथ ही यह इंजन 120 bhp का पावर और 172 Nm का टोर्क जनरेट करेगा।नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और डुअल टिप एग्जॉस्ट है। एन लाइन वैरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी हो सकती है।
Mahindra XUV400
महिंद्रा कंपनी बहुत ही शानदार और दमदार गाड़ी बनाने के लिए जाना जाता है। देश भर में महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों को पसंद किया जाता है। Mahindra XUV400 6 sep को मार्केट में लॉन्च की जाएगी। क्या एक इलेक्ट्रिक कार है। एक्सयूवी300 की तुलना में, नई Mahindra XUV400 लंबी होगी और इसमें अधिक कार्गो स्पेस होगा। इस मॉडल को एलजी केम से हासिल उच्च-ऊर्जा-घनत्व वाले एनएमसी बैटरी के साथ पेश किए जाने की खबर है।
New Audi Q3
ऑडी लोकप्रिय लग्जरी कारों में से एक है। ऑडी जर्मनी की काफी फेमस कंपनी है जो Audi Q3 को इसी महीने लंच करने वाली है। ऑडी Q3 के प्री बुकिंग चालू हो चुकी है। बात करें इसके इंजन की तो
2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है जो 190 hp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसकी बदौलत इसकी रफ्तार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाती है।
- High Tech Cars: साल 2023-24 में भी अब कम पैसों में हाई- टेक वाले कार मिल सकती हैं
- Tata punch ने मचाई धूम, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, यूनिट के मामले में तोड़े सरे रिकॉर्ड
- Hero Super Splendor Xtec 2023: इतनी काम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ सीधा टक्कर दे रही है Bajaj और Honda को
- HONOR 90 5G, कई सालों बाद भारत में होगी Honor की वापसी, 14 सितंबर को हो सकता है रिलीज?