Advertisement

Citroen C3 Aircross: मौजूदा समय में लोग 7 सीटर कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। बड़ी कार से आप अपने पूरे परिवार के साथ कहीं भी आसानी से जा सकते हैं। इसलिए 7 सीटर उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होता है जिनका परिवार बड़ा है। बड़ी कारों की बढ़ती मांग के कारण अब कार निर्माता कंपनियां भी बड़ी कारें लॉन्च करने लगी हैं।

Advertisement

Citroen C3 Aircross

इसी क्रम में Citroen भी बाजार में उतरने जा रही है। इसमें कंपनी आपको दो वेरिएंट C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस उपलब्ध करा रही है। यह कार C3 हैचबैक पर आधारित होगी। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा। आइए अब आपको इसके खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Citroen New 7 सीटर की खास बातें

इस कार (Citroen C3 Aircross) को टेस्ट ड्राइव के दौरान देखा गया है। इसको लेकर कुछ बातें सामने आई हैं. जिसमें पता चला है कि इसके पहिए 17 इंच की जगह 16 इंच के हैं। यह Citroen C3 से थोड़ा बड़ा भी है। इसलिए माना जा रहा है कि इसमें बड़ा केबिन स्पेस भी मिलेगा। इसके चारों तरफ प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement

Citroen C3 Aircross MPV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च के बाद सिट्रोएन की नई 7-सीटर एमपीवी (Citroen C3 Aircross) बाजार में उपलब्ध रेनॉल्ट ट्राइबर को टक्कर देगी। इस नई कार का नाम C3 एयरक्रॉस हो सकता है। इस कार का लुक Citroen C3 से थोड़ा अलग होगा। इस कार में बंपर, फॉग लैंप असेंबली और फ्रंट ग्रिल समेत कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।

Advertisement

Citroen 7-सीटर MPV का पावरट्रेन

इस Citroen C3 Aircross में कंपनी आपको 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प दे रही है। यही इंजन C3 हैचबैक में भी देखने को मिलता है। 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक आदि फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Tata Nexon 2023: 26 किलोमीटर का तगड़े माइलेज के साथ लांच हुई Tata Nexon, कीमत 10 लाख से भी कम

Honda Electric Car: होंडा का धमाल! नई इलेक्ट्रिक कार ने भारतीय बाजार में मचाया तहलका, अब किससे होगा मुकाबला

Advertisement

Lotus 9 Sports Car: भारत में दो नई स्पोर्ट्स कार Emira और Eletre का धमाकेदार एंट्री, जानिए इनके सबसे बेहतरीन फीचर्स

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *