बोर्ड परीक्षाओं में असफल होना किसी भी छात्र के लिए बड़े तूफान से कम नही है लेकिन यह याद अहम है कि किसी एक परीक्षा में फैल होना ज़िंदगी का अंत नही होता है बल्कि अपनी गलतियों को सुधारना और एक नई शुरआत का मौका होता है। असफल होने के बाद भी आपके पास कई रास्ते हैं, सफलता की और बढ़ने के लिए और नई शुरआत के लिए। आइए जानते हैं अगर आप 10वीं या 12वी कक्षा में फैल हुए हैं तो आपके पास क्या विकल्प मौजूद हैं।
कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका
अगर आप सिर्फ एक या दो सब्जेक्ट्स में फैल हुए हैं, तो आपको डरने या निराश होने की जरूरत नही है। ज्यादातर बोर्ड जैसे CBSE और CISCE स्टूडेंट्स को उसी साल कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका देते हैं, जिससे बच्चों का पूरा साल खराब नही होता है बल्कि आप आप फैल हुए सब्जेक्ट की परीक्षा पास कर के अपने साथियों के साथ आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।
इम्प्रूवमेंट परीक्षा से नंबर सुधारें
कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं, जो पास तो हो जाते हैं, लेकिन अपने नंबरों से खुश नही होते हैं। ऐसे बच्चों के पास इम्प्रूवमेंट परीक्षा का विकल्प मौजूद होता है जिसके जरिए आप अगली बार फिर से कुछ विषयों की परीक्षा दे कर अपने नंबर सुधार सकते हैं।
ओपन स्कूलिंग (NIOS) से पढ़ाई पूरी करें
अगर आप दोबारा से रेगुलर स्कूल जा कर पढ़ाई नही करना चाहते हैं, तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां से आप अपनी सुविधा और समय के हिसाब से पढ़ाई कर सकते हैं। NIOS का सार्टिफिकेट देश भर में मान्य है।
वोकेशनल और स्किल बेस्ड कोर्स करें
अगर को लगता है कि आपकी रुचि पढ़ाई में नही है तो आप वोकेशनल या स्किल्स बेस्ड कोर्सेस कर सकते हैं, जो आज कल काफी चर्चा में हैं। आप ITI कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर ट्रेनिंग या टेक्निकल कोर्स के जरिए आप जल्दी से कोई अच्छा स्किल सीख सकते हैं। इससे आपको जल्दी रोजगार मिल सकता है और आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
नेगेटिव सोच छोड़े और आगे बढ़े:
इस सब में सबसे ज़रूरी बात यह है कि आप परीक्षा में फैल होने के बाद भी खुद को कमज़ोर न समझें। बहुत बार असफलता भी सीखने और आगे बढ़ना का एक जरिया बनती है बस फर्क इतना है कि आप उसे किस नजर से देखते हैं। निराशा की नजर से या उम्मीद की नजर से। सही रास्ता और मेहनत से आप फिर से एक नई शुरुआत कर सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Assam Board Class 12th Result 2025 Declared: यहाँ से डाउनलोड करें अपना रिज़ल्ट
- LIC Money Back Policy : बच्चों का भविष्य होगा सुरक्षित, 150 रुपये की छोटी सी राशि से पाएं 19 लाख का रिटर्न
- PMFME Scheme से पाएं 10 लाख तक का लोन, जानिए कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत