AIBE 19 Result: Bar Council of India (BCI) के द्वारा ली जाने वाली All India Bar Examination (AIBE) 19 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है लेकिन जल्द ही BCI के द्वारा रिज़ल्ट को डाउनलोड करने का लिंक जारी कर देने के बाद उन सभी उम्मीदवारों का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा और वे अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे।

BCI के द्वारा AIBE 19 की परीक्षा के Answer Key को डाउनलोड करने का लिंक 6 मार्च 2025 को जारी किया गया था जिसके द्वारा उम्मीदवारों को अपने सही और ग़लत प्रश्नों का पता चला था लेकिन अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिज़ल्ट को डाउनलोड करने का लिंक भी जारी हो जाने के बाद वे अपने पास और फेल होने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
AIBE 19 Exam Overview
- Exam Conducting Body:- Bar Council of India (BCI)
- Exam Name:- All India Bar Examination (AIBE) 19 Examination
- Exam Level:- National
- Exam Date:- 22 December 2024
- Answer Key Availability:- 6 March 2025
- Result Date:- Expected Soon
- Official Website:- allindiabarexamination.com
Steps to Download AIBE 19 Result 2024
AIBE 19 Result को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
Step1:- सबसे पहले Bar Council of India (BCI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिये गए नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर जाएँ।
Step3:- अब AIBE XIX Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
Step4:- इसके आपके स्क्रीन पर रिज़ल्ट का PDF आ जाएगा, इसको डाउनलोड कर लें।
Step5:- अब रिज़ल्ट के PDF में अपना रोल नंबर चेक करें यदि आपने परीक्षा पास किया होगा तो आपका रोल नंबर PDF में दिया होगा।

Direct Link to Download AIBE 19 Result 2024
Bar Council of India (BCI) के द्वारा ली जाने वाली AIBE 19 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ऊपर बताये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा और यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा, जहाँ से उम्मीदवार तुरंत अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
Details Mentioned in Score Card
Scorecard में दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- इंरोलमेंट नंबर
- फोटो
- हस्ताक्षर
- जन्मतिथि
- अंक
- परीक्षा पास करने की स्थिति
AIBE 19 Passing Marks
- General & OBC Candidates:- Minimum 45%
- SC/ ST Candidates:- Minimum 40%
Also Read:-