APRJC CET Exam Date 2025: यहाँ से देखें कब होगी परीक्षा और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Shivangi

Published on:

Follow Us

APRJC CET Exam Date: Andhra Pradesh Residential Educational Institutions Admissions (APREIS) के द्वारा ली जाने वाली Andhra Pradesh Residential Junior College Common Entrance Test (APRJC CET) की परीक्षा का तारीख़ 25 अप्रैल 2025 को ली जाएगी और परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने कर लिंक भी जारी कर दिया जाएगा।

यहाँ APRJC CET Admit Card को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है जहाँ से परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

APREIS
APREIS

APRJC CET Exam Overview

  • Exam Conducting Body:- Andhra Pradesh Residential Educational Institutions Admissions (APREIS)
  • Exam Name:- Andhra Pradesh Residential Junior College (APRJC) Common Entrance Test (CET)
  • Exam Level:- State
  • Exam Mode:- Offline Pen And Paper Based
  • Question Type:- Multiple Choice Question
  • Official Website:- aprs.apcfss.in
यह भी पढ़ें  PCS Prelims 2024: आज है आंसर-की डाउनलोड करने का अंतिम मौका, तुरंत देखें अपना स्कोर

APRJC CET Exam Date 2025

APRJC CET Exam Date 2025 को 25 अप्रैल को लिया जाएगा, जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करते रहना चाहिए जिससे कि उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा पास कर सकेंगे।

APRJC CET Exam Date
APRJC CET Exam Date

How to Download APRJC CET Admit Card

APRJC CET Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

  • सबसे पहले APREIS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिये गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके APRJC CET Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहाँ पर माँगी जाने वाली सूचनाओं को भरकर सबमिट करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें  GUJCET Result 2025: यहाँ से डाउनलोड करें अपना रिज़ल्ट

Direct Link to Download APRJC CET Admit Card 2025

APRJC CET Exam के लिए जो उम्मीदवार आवेदन किए थे वे अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकेंगे। डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऊपर बताए गए तरीक़ों को फ़ॉलो करें।

Direct Link to Download APRJC CET Admit Card 2025

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड पर दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • परीक्षा के केंद्र का पता
  • परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।
यह भी पढ़ें  Rajasthan PTET 2025: ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई!

Also Read:-