DU Sol VS IGNOU : दोस्तों अगर आपने अभी-अभी अपना स्कूल पास आउट किया है यानी कि अपने 12th क्लास पास कर लिया है तो अब आप आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन जरूर लेंगे तो ऐसी सिचुएशन में हमारे सामने दो ऑप्शन आता है।
अगर आप डू यूनिवर्सिटी से पढ़ना चाहते हैं वह भी ओपन से तो आपके सामने DU Sol का ऑप्शन आता है तथा दूसरी और आपके सामने इग्नू का ऑप्शन आता है। आप इग्नू से भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं तो आखिर इन दोनों में से सबसे बेस्ट कौन सा यूनिवर्सिटी हो सकता है? चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं।
DU Sol VS IGNOU का डिग्री
दोस्तों अगर आप डू सोल से पढ़ाई करते हैं और आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब एग्जाम देते हैं तो आपका एग्जाम में काफी कम परसेंटेज बनता है, इग्नू के मुकाबले क्योंकि DU Sol में आपको असाइनमेंट जैसे काम के नंबर नहीं मिलते हैं। जबकि इग्नू में आपको असाइनमेंट के नंबर मिलते हैं अगर आप इग्नू से पढ़ाई करते हैं तो आपको असाइनमेंट बनाना पड़ता है। जिसका नंबर आपके मार्कशीट पर जोड़ा जाता है। और इसके वजह से आपको कुछ एक्स्ट्रा नंबर मिल जाता है और यहां पर आपकी अच्छी परसेंटेज के साथ डिग्री बन जाती है।
DU Sol VS IGNOU का एग्जाम सेंटर
अगर आप Sol जैसे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते हैं तो आपको यहां पर एक चीज का दिक्कत देखने को मिलेगा कि आपके एग्जाम दिल्ली में ही देना होगा। अगर आप अपने होमटाउन या फिर किसी दूसरे जगह चले जाते हैं तो भी आपके एग्जाम देने के लिए वापस दिल्ली ही आना पड़ेगा। लेकिन इग्नू में ऐसा कुछ भी नहीं है आप कहीं से भी अपना एग्जाम दे सकते हैं आप कहीं भी हो और आप अपने घर के नजदीकी इग्नू सेंटर को सेलेक्ट करके अपना एग्जाम दे सकते हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
अलग-अलग प्रकार के कोर्स
दोस्तों अगर आप सिर्फ ग्रेजुएशन या फिर बा या फिर और कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आप डू सोल जैसे यूनिवर्सिटी का सिलेक्शन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप उससे बड़ी-बड़ी डिग्री करना चाहते हैं या फिर आपको पता है कि दुनिया में कई प्रकार की डिग्री है जो आपको सोल में नहीं देखने को मिलेगा। तो उसे सिचुएशन में आप इग्नू जैसे यूनिवर्सिटी की सहायता ले सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको कई प्रकार की कई सारी डिग्री देखने को मिलेगी, जिसे आप अफॉर्डेबल प्राइस में प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read
- मार्केट में एक बार फिर से भूचाल मचाने आई Hero की New Bike
- गरीबों की हो गई मौज, फोन की कीमत पर खरीदे इस नई Yamaha RX100 बाइक
- iPhone के छक्के छुड़ाने आ गया है भारत का King, New Samsung Ring Camera Smartphone
- Hyundai की ऐसी तैसी करने आ गई Maruti New Alto K10 Car, सिर्फ बाइक की कीमत पर