JENPAS UG Exam Date 2025: यहाँ से देखें कब होगी परीक्षा और डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Shivangi

Published on:

Follow Us

JENPAS UG Exam Date: West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WBJEEB) के द्वारा ली जाने वाली Joint Entrance Test for Nursing, Paramedical and Allied Sciences Under Graduate (JENPAS UG) की परीक्षा की तारीख़ 25 मई 2025 निर्धारित कि गई हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले डाउनलोड कर सकेंगे।

यहाँ JENPAS UG के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बतायी गई है और डायरेक्ट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया हैं, जहाँ से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

JENPAS UG Exam Date
JENPAS UG Exam Date

JENPAS UG Exam Overview

  • Exam Conducting Body:- West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WBJEEB)
  • Exam Name:- Joint Entrance Test for Nursing, Paramedical and Allied Sciences Under Graduate Exam
  • Exam Level:- State
  • Courses:- Nursing, Paramedical and Allied Sciences Under Graduate Courses
  • Admit Card Availability:- Before Exam
  • Exam Date:- 25 May 2025
  • Result Date:- After Exam
  • Exam Mode:- Offline (Pen & Paper Based)
  • Exam Duration:- 120 Minutes
  • Official Website:- wbjeeb.nic.in
यह भी पढ़ें  ICSI Result 2025: CSEET जनवरी रिजल्ट हुआ जारी, मिनटों में ऐसे करें चेक

JENPAS UG Exam Date 2025

WBJEEB के द्वारा ली जाने वाली JENPAS Exam Date, 25 May 2025 निर्धारित किया गया हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे उन्हें अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करती रहना चाहिए जिससे कि उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा अच्छे से पास कर सकेंगे।

JENPAS UG Exam Date
JENPAS UG Exam Date

Steps to Download JENPAS UG Exam Admit Card 2025

JENPAS UG Exam Admit Card को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

यह भी पढ़ें  UKPSC Lecturer Recruitment 2024 For 613 Post: Registration Reopen यहाँ से तुरंत करें! अपना आवेदन

Step1:- सबसे पहले WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए JENPAS UG Exam 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चर कोड डालकर लॉगिन करना होगा।

Step4:- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step5:- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर रख लें।

Direct Link to Download JENPAS UG Exam Admit Card 2025

WBJEEB के द्वारा ली जाने वाली JENPAS UG की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऊपर बताये गए तरीक़े से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें  AIBE 19 की फाइनल आंसर की हुई रिलीज़, यहां से डाउनलोड करें PDF

Direct Link to Download JENPAS UG Exam Admit Card 2025

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड पर दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • जन्मतिथि
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा के केंद्र को पता
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आदि।

Also Read:-