NEET UG 2025: NTA का बड़ा फैसला, परीक्षा पेन-पेपर मोड में कराने की तैयारी

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा गुरुवार को ऐलान किया गया है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी और एक ही दिन व एक ही शिफ्ट में पूरी कराई जाएगी। NTA द्वारा अपने नोटिस में बताया गया है कि NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) के निर्देश अनुसार इस परीक्षा का आयोजन परंपरागत तरीके से किया जाएगा।

पिछले वर्षों को देखते हुए फैसला:

केंद्र सरकार द्वारा 2 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट को सूचित कराया गया कि वह 2024 की NEET-UG परीक्षा में सुधार के लिए सात-सदस्यों की समिति की सिफारिशों को लागू करेगी। ये समिति 22 जून 2024 को बनाई गई थी जिसके अध्यक्ष ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के पूर्व अध्यक्ष के.राधा कृष्ण थे। समिति का उद्देश्य परीक्षा के अंदर पारदर्शिता लाना था।

NEET UG 2025

समिति की सिफारिशें:

समिति द्वारा NEET-UG को हाइब्रिड या ऑनलाइन मोड में आयोजित करने, निजी परीक्षा केंद्रों से बचने, दो चरणों के अंदर परीक्षा आयोजित करने तथा प्रयासों की सीमा तय करने जैसी सिफारिशें की गई थीं जबकि, शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, “हाइब्रिड या ऑनलाइन मोड जैसे परिवर्तनों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ सही समय और विचार विमर्श की जरूरत है इसीलिए इन सुधारों को चरणबद्ध प्रकार से लागू किया जाएगा।”

गुरुवार को जारी की गई नोटिफिकेशन में परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह के बदलाव की बात नहीं की गई है। मंत्रालय द्वारा ये भी साफ कर दिया गया है कि 2025 में लागू किए जाने वाले सुधारों की पूरी जानकारी उचित वक्त आने पर साझा कर दी जाएगी।

परीक्षा सुधारों की जरूरत क्यों

2024 में, NTA द्वारा NEET-UG परीक्षा 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की गई थी। ये परीक्षा 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों में पूरी हुई थी, जिसके अंदर 14 शहर भारत के बाहर थे। NEET-UG परीक्षा के माध्यम से मेडिकल स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। जिसमें बीडीएस, एमबीबीएस तथा पारंपरिक चिकित्सा जैसे बीयूएमएस, बीएएमएस, बीएसएमएस और बीएचएमएस शामिल हैं।

2024 की परीक्षा में खराब व्यवहार के आरोपों की वजह से सुधार की मांग उठाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2 अगस्त 2024 को नीट यूजी 2024 को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था क्योंकि पुख्ता सबूतों की कमी थी। जबकि, समिति द्वारा ये सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया गया कि परीक्षा प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी हो तथा कैंडिडेट्स को निष्पक्ष मौका मिले।

NEET UG 2025

निष्कर्ष:

NEET-UG 2025 परीक्षा के लिए NTA द्वारा पेन-पेपर मोड जारी रखा गया है। जबकि, भविष्य में सुधारों की संभावना है जिसमें परीक्षा प्रक्रिया को ज्यादा आधुनिक और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को यह एडवाइस दी जाती है कि वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें और समय पर परीक्षा की तैयारी करें।

इन्हें भी पढ़ें:

App में पढ़ें