TSPSC Group 2 Result 2025 Out: यहाँ से डाउनलोड करें! अपना रिज़ल्ट

Shivangi

Updated on:

Follow Us

TSPSC Group 2 Result: Telangana Public Service Commission (TSPSC) के द्वारा ली जाने वाली Group 2 Services की परीक्षा के रिज़ल्ट को डाउनलोड करने का लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वे अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें अपने पास या फेल होने की स्थिति के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी।

Telangana Public Service Commission (TSPSC) के द्वारा ली जाने वाली Group 2 Services की परीक्षा के लिए कुल 783 पदों पर भर्ती जारी की गई थी जिसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे, इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, जिससे कि उन्हें अपनी गलतियों का पता चलेगा और वे सुधार करके परीक्षा में बेहतर कर सकेंगे।

TSPSC Group 2 Result
TSPSC Group 2 Result

TSPSC Group 2 Exam Overview

Exam Conducting Body Telangana Public Service Commission (TSPSC)
Exam Name Group 2 Service Exam
Exam Level State
Total Vacancy 783
Exam Date 15 & 16 December 2024
Result Date 14 March 2025
Selection Process Written Exam & Document Verification
Official Website tspsc.gov.in

Steps to Download TSPSC Group 2 Result 2025

जो उम्मीदवार TSPSC Group 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Telangana Public Service Commission (TSPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

यह भी पढ़ें  UGC NET एग्जाम पास करने के बाद करियर के कौन-कौन से खुलते हैं दरवाज़े? जानिए सब कुछ

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको TSPSC Group 2 Result 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद आपके स्क्रीन पर रिज़ल्ट का PDF आ जाएगा, इसे डाउनलोड करके अपना रोल नंबर चेक करें, यदि परीक्षा में पास होंगे तो आपका रोल नम्बर PDF में दिया होगा।

TSPSC Group 2 Result
TSPSC Group 2 Result

TSPSC Group 2 Result 2025 Download Link

TSPSC Group 2 Result को डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर बतायी गई है, जिसको फ़ॉलो करके इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट रिज़ल्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया हैं जहाँ से उम्मीदवार तुरंत अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें  Career Selection: 10वीं और 12वीं के बाद क्या करें? करियर चुनते समय इन 4 बातों को न भूलें!

TSPSC Group 2 Result 2025 Download Link

TSPSC Group 2 Result
TSPSC Group 2 Result

Details Mentioned in Result

रिज़ल्ट पर दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • फ़ोटो
  • जन्मतिथि
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा में प्राप्त अंक
  • ग्रेड
  • प्रतिशत आदि।

Also Read:-