UPSC Prelims 60 Days Strategy: Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा ली जाने वाली Civil Services Exam में शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए ये समय कॉफी क़ीमती है क्योंकि अब वो समय आ गया हैं जब परीक्षा के लिए कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं और ये समय अधिकतर उम्मीदवारों के लिए कॉफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में हम अपनी जानकारी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनेवाले उम्मीदवारों के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स यहॉं पर बता रहे हैं।
सबसे पहले तो इस परीक्षा के बारे में बता दें कि ये परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूरी तैयारी करने में लगभग 1.5 साल से अधिक का समय लगता है कई ऐसे एस्पेरेंट होते हैं जो सालों-साल इस परीक्षा की तैयारी करते रह जाते हैं। UPSC के द्वारा CSE की परीक्षा कुल तीन चरणों में ली जाती जिससे Preliminary Exam, Mains Exam और Interview शामिल हैं। तो आइये कुछ रणनीति के बारे में बात करें, जो कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लाभदायक हो।
इस वर्ष 2025 मे UPSC Prelims की परीक्षा 25 मई को ली जाएगी, जिसके लिए लगभग 60 दिन बचे हुए हैं, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को धैर्य के साथ अपनी तैयारी करनी चाहिए यदि उन्हें कुछ चीज़ें याद ना भी हो तो इससे घबड़ाना नहीं चाहिए क्योंकि परीक्षा के टेंशन के कारण ऐसा होना स्वाभाविक है।
अब उम्मीदवारों को सभी विषयों के लिए समय निर्धारित कर देना चाहिए।
इस परीक्षा के लिए मुख्य विषयों जैसे कि करेंट अफ़ेयर्स, राजनीति, इतिहास, भूगोल और अर्थव्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सभी विषयों के मुख्यतः पूछे जाने वाले टॉपिक के शार्ट नोट बना लें, जिससे रिवीज़न में मदद मिलेगी।
पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करते रहे और मॉक टेस्ट पर विशेष ध्यान दें।
टेस्ट देते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस समय पर परीक्षा ली जाती हैं उसी समय पर टेस्ट दे, इससे माइंड सेट बना रहता है।
टेस्ट देते समय गलती होने पर तनाव ना रखें बल्कि ये देखें कि किस कारण से गलती हो रही हैं और उस टॉपिक को फिर से पढ़ लें।
टेस्ट का एनालिसिस करना बहुत ही ज़रूरी है क्योंक इससे हमें दुबारा प्रश्नों को पढ़ने का मौक़ा मिलता है और अपनी ग़लतियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती हैं।
इस परीक्षा की तैयारी करते समय सीसैट की परीक्षा को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि जब तक सीसैट में 33% नहीं प्राप्त हो तब तक परीक्षा पास नहीं कर सकते।
इस परीक्षा के लिए कोई भी विशेष शार्ट ट्रिक नहीं हैं जिसके द्वारा सिर्फ़ ट्रिक को फ़ॉलो करके उम्मीदवार परीक्षा पास कर सकें लेकिन यदि सही टाईम लाईन बनाकर तैयारी करें तो ये परीक्षा 60 दिनों में निकाली जा सकती है।
क्या 60 दिनों में UPSC की परीक्षा पास की जा सकती हैं?
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें सबसे पहले सिलेबस को देखना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त होगी रही बात 60 दिनों में परीक्षा पास करने की तो प्रारम्भिक परीक्षा के शॉर्ट नोट बनाकर, बार-बार रिवीज़न करके और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करते हुए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये परीक्षा कॉफी हद तक आसान हो जाती है और वे यदि चाहे तो 60 दिनों में ही प्रारंभिक परीक्षा को पास कर सकते हैं।
UPSC Prelims 60 Days Strategy Plan
UPSC Prelims 60 Days Strategy Plan के बारे में टाईम लाईन नीचे बताया गया हैं:-
30 दिनों में सभी फ़ाउंडेशन विषयों को अच्छे से तैयार कर लें और मुख्य बिन्दु को हाईलाइट कर लें या फिर शार्ट नोट बना लें।
10 दिनों तक टाईम टेबल बनाकर मॉक टेस्ट देते रहे और साथ ही में एनालिसिस भी करें।
10 दिनों तक गलती हुए टॉपिक को रिवीज़न करें और पुराने प्रश्न पत्रों को कम से कम तीन बार पढ़ें।
अब अंतिम 10 दिनों में बिना तनाव के रहे नींद पूरा लें और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करते रहे।