EecoDryft 350: पाये 171 km की रेंज के साथ Pulsar NS160 से बेहतर लुक, रापचिक फीचर्स और कीमत मात्र
EecoDryft 350: पाये 171 km की रेंज के साथ Pulsar NS160 से बेहतर लुक, रापचिक फीचर्स और कीमत मात्र

Pure EV EecoDryft 350: दोस्तों भारतीय बाजार में EV व्हीकल का परिचालन काफी जोर-शोर से चल रहा है। इसी में देश की टू व्हीलर निर्माता कंपनी Pure EV द्वारा एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक EecoDryft 350 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है।

बता दे कि यह बाइक 110cc के सेगमेंट वाली बाइको को बेहतरीन टक्कर देने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को बजाज द्वारा पेश की गई बजाज पल्सर एनएस 160 के लुक से काफी मिलता-जुलता बनाया है। वही इस बाइक को कंपनी द्वारा लंबी रेंज प्रदर्शन के लिए बनाया गया है। तो चलिए इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारियां जानते हैं।

ecoDryft 350 का बैटरी और चार्जिंग

अगर आप बात की जाए इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए उपयोग में लिया गया बैटरी की तो कंपनी द्वारा इसमें 3.5 किलो वाट आवर का लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। वही कंपनी ने इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 84 वोल्ट का फास्ट चार्जर का प्रयोग किया है। जिसके बाद यह बैट्री महज़ 4 घंटे के भीतर 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

EecoDryft 350: पाये 171 km की रेंज के साथ Pulsar NS160 से बेहतर लुक, रापचिक फीचर्स और कीमत मात्र

EecoDryft 350 में मिलने वाला रेंज

दोस्तों आप अगर बात करें इस EecoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले रेंज की तो कंपनी का दावा है, कि यह बाइक एक चार्ज में 171 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकता है। लेकिन इस सफर दौरान इस बाइक की अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे होनी चाहिए।

EecoDryft 350: पाये 171 km की रेंज के साथ Pulsar NS160 से बेहतर लुक, रापचिक फीचर्स और कीमत मात्र

EecoDryft 350 के फीचर्स

Pure EV द्वारा पेश की गई इस बेहतरीन बाइक में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, हिल स्टार्ट एसिस्ट, पार्किंग एसिस्ट, रीजेनरेटिंग पावर, पुश बटन स्टार्ट, और भी कई सारे आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है।

EecoDryft 350 की बुकिंग

EecoDryft 350 को बुक करने के लिए कंपनी ने दो ऑप्शन दिया है जिसमें पहला ऑप्शन ऑनलाइन माध्यम से आप इस बुक कर सकते हो और दूसरा यानी कि आप इसे भारत के किसी भी नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। वही इस बुकिंग के लिए आपको ₹5000 इंस्टेंट जमा करने होंगे।

EecoDryft 350: पाये 171 km की रेंज के साथ Pulsar NS160 से बेहतर लुक, रापचिक फीचर्स और कीमत मात्र

EecoDryft 350 की कीमत

अब अगर बात करें इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की तो कंपनी द्वारा इसे दो वेरिएंटों में पेश किया गया है। जिसमें पहले वेरिएंट की कीमत 1.12 लाख रुपए रखी गई है और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपए रखी गई है।

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *