CLOSE AD

100 करोड़ व्यू के साथ “Hello Koun” भोजपुरी गाने ने बनाया न्यू रिकॉर्ड, सबके उड़ गए होश

Published on:

Follow Us

Hello Koun: दोस्तों भोजपुरी इंडस्ट्री में आपको काफी सारे ऐसे गाने देखने को मिलेगा जो काफी बवाल नहीं बल्कि धमाकेदार है क्योंकि भोजपुरी गाने आपको काफी ज्यादा वाइफ और तगड़े म्यूजिक के साथ देखने को मिलता है जिसे सुनने के बाद बिल्कुल तन-बदन डांस करने लगता है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपसे भी कोई एक नया न्यूज़ बताएंगे जी हां दोस्तों यह भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में है क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री में पहली बार भोजपुरी का एक ऐसा गाना जो 100 करोड़ व्यूज को पार कर दिया है। दोस्तों यह अब तक का सबसे ज्यादा व्यूज कंप्लीट होने वाला गाने में से एक गाना बन चुका है भोजपुरी इंडस्ट्री के अंदर तो चलिए डिटेल्स में बात करते हैं इस गाने के बारे में। 

Hello Koun ने बनाया रिकॉर्ड 

दोस्तों यह गाना भोजपुरी इंडस्ट्री का जो की है हेलो कौन इस गाने को रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय जी के द्वारा गया गया था इस गाने को यूट्यूब चैनल Riddhi Music World में अपलोड किया गया है इस गाने को 10 दिसंबर 2019 को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। और आज तक में लगभग इस गाने का 5 साल कंप्लीट हो चुका है और इस गाने ने अभी कुछ महीने पहले ही अपना 100 करोड़ व्यूज पर कर लिया है। और अभी भी इस गाने का व्यूज काफी ज्यादा स्पीड से बढ़ते जा रहा है इस गाने में आपको काफी तगड़ा वाइफ सुनने को मिलता है। जिसे यदि आप साथ विवाह या फिर किसी फंक्शन में चलते हैं तो हर कोई इस गाने में डांस करना चाहेगा। 

Hello Koun भोजपुरी गाने के गायक 

दोस्तों हेलो कौन भोजपुरी गाने को रितेश पांडे के द्वारा गया गया था और इनका साथ देने वाली भोजपुरी गायिका स्नेहा उपाध्याय जी थी। इस गाने को इन दोनों सिंगर के द्वारा गया गया जिसके कारण यह गाना काफी ज्यादा और फेमस होने का एक दूसरा कारण भी बन गया। क्योंकि रितेश पांडे एक कही जाने-माने सिंगर है जिनका गाना लोगों की दिलों पर राज कर रहा है लोग इनके गाने की दीवाने हैं और अभी रितेश पांडे जी के काफी ज्यादा फंस हो गए हैं। जिनके जिनके कारण अभी भी इस गाने के व्यूज रॉकेट से भी तेज स्पीड में बढ़ते जा रहा है। 

Hello Koun गाने का डिटेल्स 

दोस्तों अगर आप इस गाने को सुन चुके हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप में से कोई ऐसा है जो इस गाने को अभी तक नहीं सुना है तो आप हिंदी रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर जाकर इस गाने को सुन सकते हैं. दोस्तों इस गाने की टोटल लंबाई 3 मिनट 4 सेकंड की है। और यह गाना के प्रोड्यूसर आशीष शर्मा है और इस गाने को रिकॉर्ड करने के संतोष यादव नाम के कैमरामैन ने सहायता किया था। 

यह भी पढ़े :-

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शार्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए.

googleplayiosstore