मरने से पहले ही छप जाती थी खबरे, जानिए Dhootha Web Series की पूरी स्टोरी

Published on:

Follow Us

Dhootha : दोस्तों एक ऐसा वेब सीरीज जिसमें अनएक्सपेक्टबल लेवल का स्टोरी देखने को मिले और आपकी सोच से भी ज्यादा खतरनाक हॉरर चीज देखने को मिले तो मजा ही आ जाए। तो ठीक इसी तरह का एक स्टोरी वाला वेब सीरीज आज की इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं।

अगर आपको ऐसी वेब सीरीज देखना पसंद है तो आपको यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हम आप सभी के लिए Dhootha वेब सीरीज की स्टोरी को शॉर्ट में कवर करने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से बात करते हैं इस वेब सीरीज के बारे में।

Dhootha
Dhootha

Dhootha की कहानी

दोस्तों Dhootha एक अखबार छापने वाले एजेंसी कंपनी का नाम होता है, जो पुराने समय में अख़बार छापता था। और इसका मालिक बहुत ही ईमानदार था वह अखबार में कोई भी गलत इनफार्मेशन नहीं छपा था, और वह सिर्फ सच की राह पर ही चलता था। लेकिन एक दिन इसके पार्टनर ने पॉलिटिक्स वाले लोगों के साथ मिलकर गलत खबरें छाप दी। जिसके कारण उसे बहुत बुरा लगा और वह उसे रोकने की कोशिश किया, लेकिन उसके पार्टनर और बाकी लोगों ने मिलकर उसको मार दिया।

उसके बाद कहानी हमें 2023 में लेकर आता है जहां पर करप्ट जनरलिस्ट को मरा जा रहा था। और जितने भी करप्ट जर्नलिस्ट थे उनके करने से पहले ही अखबार में न्यूज़ छाप जाता था। कि वह कब और कैसे मरेगा और यह सभी चीज कौन कर रहा था कैसे कर रहा था इसके बारे में आप सोच भी नहीं पाएंगे। इसलिए अगर आप इस वेब सीरीज का पूरा स्टोरी जानना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को देखना ना छोड़े।

Dhootha
Dhootha

Dhootha को कैसे देखे

यदि आपने अभी तक इस वेब सीरीज को नहीं देखा है, तो आप इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम में जाकर देख सकते हैं। यह वेब सीरीज काफी बढ़िया है यह आपके एक्सपेक्टेड लेवल से भी अच्छा होगा इस वेब सीरीज को विक्रम कुमार के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। तथा यह वेब सीरीज तेलुगू लैंग्वेज में रिलीज किया गया था लेकिन अभी आप इसे हिंदी लैंग्वेज में भी देख पाएंगे।

Dhootha का मेन किरदार और स्टोरी

इस वेब सीरीज में जिन्होंने में किरदार निभाया है उनका नाम है नागा चैतन्य इन्होंने इस वेब सीरीज में सागर वर्मा का रोल निभाया है, जो एक करप्ट जर्नलिस्ट है। और वह गलत खबरें चाहते थे इसीलिए उनके साथ कुछ ऐसा होता है जो कोई सोच भी नहीं सकता इस वेब सीरीज में एक आत्मा है, जो करप्ट जर्नलिस्ट को चुन चुन कर मारता है।

लेकिन इस वेब सीरीज के लास्ट में कुछ ऐसा होता है कि सागर वर्मा बच जाता है और वह साथ में अपनी पत्नी को भी बचा लेता है। यह सभी कुछ जानने के लिए आप इस वेब सीरीज को पूरा देखिए जिसे देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफार्म मे जाकर देख सकते हैं।

Read More:

App में पढ़ें