GOAT Box Office Collection Day 2 ES:थलपती विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम्स (GOAT) 5 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक्शन थ्रिलर और काफी शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर टू द ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम्स ने जबर्दस्त कमाई की थी। परंतु धीरे-धीरे इस फिल्म की कमाई कम होती हुई नजर आ रही है।
फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ की शानदार कमाई की है। जिसके बाद इस फिल्म से मार्क्स की उम्मीद ने आसमान छूने का सपना देखा है। वहीं अब मार्क्स की निगाहों में फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े काफी कम दिखाई दे रहे हैं। जिससे वह काफी निराश हो गए हैं।
दूसरे दिन इतनी कमाई कर सकती है ‘गोट’
आपको बता दे की थलपती विजय स्टार फिल्म गो में एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी और मालविका शर्मा ने अपनी लीड रोल निभाई है। वही इस फिल्म में प्रशांत मोहन और प्रभु देवा जैसे स्टार की मुख्य भूमिका देखी जा रही है। वहीं सैक्निल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई काफी काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रहा है।
दूसरे दिन फिल्म ने केवल 24.75 करोड रुपए की कमाई की है। जिसमें तमिल भाषा में फिल्म ने 22 करोड़ और हिंदी में 1.5 करोड़ और तेलुगु भाषा में 1.25 करोड़ की कमाई की है। इसके हिसाब से लोगों को देखकर काफी ज्यादा झटका लग रहा है। इस हिसाब से फिल्म ने केवल दो ही दिनों में 68.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
मार्क्स को लगा बड़ा झटका ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’को देख लोगो का ठनका माथा
जैसे कि आप सभी को बता दे की थलपती विजय की फिल्म द ग्रेट ऑफ ऑल टाइम्स 400 करोड़ के बजट को हासिल कर लिया है। ऐसे में फिल्म का यह कलेक्शन देखकर मार्क्स काम था घूमने लगा है की कहानी ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम्स बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित ना हो जाए बता दे कि आखिर विजय लोकेश कांग्रेस की फिल्म लो में नजर आए थे,
इस फिल्म में थलपती विजय के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन लीड रोल में थी। वही फिल्म में एक्टर संजय दत्त विलेन बने हुए थे। इस फिल्म में विजय ने जबरदस्त एक्शन सीन को देखकर लोगों ने सिनेमा घरों में खूब सारा सीटिया और तालियां बजाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई की थी।
यह भी पढ़ें :-
- Stree 2: सिनेमाघरों में एक बार फिर तहलका मचाने आ गई स्त्री 2, जानिए
- एक बार फिर थाम ले अपने दिलो को क्योकि Phir Aayi Hasseen Dillruba, देखे रिव्यु
- Netflix Korean Romantic Series 2024: नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाली कोरियन रोमांटिक सीरीज
- Chandu Champion Promo: क्या है प्रोमो में ख़ास? कब रिलीज होगी फिल्म? देखे डिटेल्स
- Bhojpuri Hot Video: निरहुआ ने अक्षरा सिंह को गले लगाकर किया किस सेक्सी रोमांस, और वीडियो हुआ वायरल