Entertainment
एंटीलिया के घर मुकेश अंबानी के पास आता है इतना बिजली का बिल, जानकर उड़ जाएंगे होश!


भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ को दुनिया की सबसे महंगी और भव्य आवासीय संपत्तियों में गिना जाता है। 27 मंजिला इस घर में 600 लोगों का स्टाफ है जो इसकी देखरेख करता है। इनमें बागवान से लेकर रसोइया, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल हैं।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश और नीता अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में बिजली की खपत भी बहुत ज्यादा है। अकेले एंटीलिया की बिजली की खपत एक साथ 7000 हजार परिवारों की है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘एंटीलिया’ में 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत हुई है। जिसका बिल 70 लाख रुपये आया। बिल के नियमों के अनुसार, हनीमुतिक अंबानी को भी 48,354 रुपये की छूट मिली।
‘बेस्ट’ के अधिकारियों के मुताबिक, ‘एंटीलिया’ में पार्किंग और एक्सटेंसिबल एयर कंडीशनिंग है। जिससे काफी बिजली की खपत होती है।