Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide 5 Day: दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है अभी हाल फिलहाल में ही 5 दिसंबर 2024 को बृहस्पतिवार के दिन पुष्पा 2 मूवी ने भारतीय सिनेमाघर में एंट्री लिया था और जैसे ही इस मूवी ने भारतीय सिनेमाघर में एंट्री लिया पहले दिन में ही करोड़ की कमाई कर ली।
और यह मूवी दिन में दिन काफी तेजी से वायरस होते जा रहा है। और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसके कारण यह मूवी बिना किसी देरी के नॉनस्टॉप धाराधार पैसे छपते जा रही है, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करते हैं इस मूवी के पांचवें दिन के कलेक्शन के बारे में।
Pushpa 2 का हिन्दी वर्जन मे कमाई
दोस्तों अगर हम बात करते हैं पुष्पा 2 मूवी के हिंदी वर्जन के बारे में तो इस मूवी को तेलुगू तमिल के साथ-साथ हिंदी वर्जन में भी लॉन्च किया गया है। जिसके कारण इंडिया में इस मूवी ने काफी अच्छी कमाई कर ली है इस मूवी ने इंडिया के अंदर में अब तक 5 दिनों में लगभग 331 करोड रुपए तक का कमाई किया है। बांकी यह मूवी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह मूवी और भी अच्छी कमाई करेगी।
Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide 5 Day
दोस्तों इसके अलावा अगर हम बात करते हैं इस मूवी के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इस मूवी ने इस सोमवार को 64 करोड रुपए का कलेक्शन किया था जबकि इसके हिंदी वर्जन ने 46 करोड रुपए कमाया था। यह मूवी काफी तेजी से छप्पर फाड़ के पैसे कमा रही है और अगर हम इस मूवी के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हैं.
तो इस मूवी ने सिर्फ भारत के अंदर 600 करोड रुपए तक का कमाई कर लिया है। और अगर हम इसके वर्ल्डवाइड की बात करें तो यह मूवी लगभग 900 करोड रुपए का कमाई पूरे वर्ल्डवाइड से कर लिया है। उम्मीद किया जा रहा है कि यह एक-दो दिन के अंदर ही हजार करोड़ का कलेक्शन टच कर लेगा।
Pushpa 2 का रिव्यू
दोस्तों आप अगर हम बात करते हैं इस मूवी के रिव्यु के बारे में तो लोगों के द्वारा इस मूवी के बारे में काफी अच्छी रिव्यू मिली है, जिसके कारण यह मूवी और भी ज्यादा हिट हो रही है। अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो आप अपने घर के नजदीकी सिनेमा घर में जाकर इस मूवी को देख सकते हैं। इस मूवी का टिकट आपको काफी की किफायती देखने को मिलेगा जिसके कारण आप और आपकी फैमिली साथ में इस मूवी को एंजॉय कर पाएंगे।
- Pushpa 2 Movie Release: आज होगा इंतजार ख़त्म, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज होगी रिलीज़, देखे टिकट प्राइस
- Singham Again Movie Review: खोदा पहाड़ निकला चूहा, Budget भी नहीं हुआ पार
- Pushpa 2: बाहुबलि का ऐरा खत्म जब पुष्पा रखेगा कदम, इस दिन पुष्पा 2 होगा लॉन्च
- Bhool Bhulaiyaa 4 Announcement: कार्तिक आर्यन की होगी अक्षय कुमार से टक्कर